2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरमई संगीत से राणकपुर महोत्सव का होगा आगाज

बैठक में मंथन : विभागीय अधिकारियों को सौंपे दायित्व, 18 की शाम सजेगी संगीतमयी सांझ

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Dec 15, 2021

सुरमई संगीत से राणकपुर महोत्सव का होगा आगाज

सुरमई संगीत से राणकपुर महोत्सव का होगा आगाज

पाली। राजस्थान पर्यटन एवं जिला प्रशासन पाली की साझा मेजबानी में 18 दिसम्बर को सायं 7 बजे से रणकपुर स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में सुरमई संगीत मय शाम सजेगी। मौका होगा रणकपुर जवाई बांध महोत्सव का। दो दिवसीय इस आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर अंश दीप ने मंगलवार को शाम कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए।

पाली जिले के पर्यटक स्थलों से आमजन को रूबरू कराने के मकसद से सादड़ी स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में 18 एवं 19 दिसम्बर को रणकपुर जवाई बांध महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस बार रणकपुर जवाई बांध महोत्सव में स्टार नाइट, रूरल हाट, पैदल यात्रा समेत कई नए कार्यक्रमों का समावेश किया गया हैं। उन्होंने बताया कि रणकपुर जवाई बांध महोत्सव को भव्य रूप देने के संबंध में आयोजित बैठक में महोत्सव के सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा चुकी हैं। महोत्सव में आने वाले दर्शकों व सैलानियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर ने कहा कि महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों में नो मास्क-नो एंट्री का नियम सख्ती से लागू किया जाएगा।

योगा-मेडिटेशन से होगी शुरुआत
उन्होंने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 18 दिसम्बर को रणकपुर स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में सवेरे 6 बजे योगा व मेडिटेशन के साथ होगी। यहां 8 बजे से रणकपुर वन्य क्षेत्र से नेचरवॉक और जीप सफारी शुरू होगी। रणकपुर जैन तीर्थ मंदिर पर शाम 5 बजे दीपोत्सव किया जाएगा। जबकि सात बजे से लोक कलाकार तथा शास्त्रीय संगीत व नृत्य कलाकार सांस्कृतिक संध्या में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

दूसरे दिन पैरासेलिंग संग होगी साहसिक गतिविधियां
19 दिसम्बर को दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत भी सूर्य मंदिर के प्रांगण में सवेरे छह बजे योगा व मेडिटेशन के साथ होगी। सवेरे 8 बजे से हेलीपेड ग्राउण्ड पर पैरासेलिंग, हॉटएयर बैलूनिंग के साथ अन्य साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम सादड़ी नगर पालिका के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इसी स्थान पर सवेरे 11 से दोपहर एक बजे तक टरबन टाईंग, टग ऑफ वॉर व गोडवाडश्री समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से सादड़ी के रणकपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक मैदान पर हॉर्स इण्डिया के सहयोग से हॉर्स व कैमल शॉ का आयोजन होगा। महोत्सव की अंतिम कड़ी में सूर्य मंदिर के प्रांगण में शाम 6:30 बजे से लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने फन की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक संध्या में विशेष प्रस्तुति के लिए मांगणियार कलाकार गाजी खान बरना आएंगे।