
982 किलोमीटर साइकिल यात्रा पर निकले जवान ताकि आमजन को समझा सके जीवन में जल, स्वच्छता व भाईचारे का महत्व
पाली। जीवन में जल, स्वच्छता व भाईचारे का किया महत्व है यह आमजन को समझाने के लिए केन्द्रयी रिजर्व पुलिस बल के रेपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) के 70 जवानों का दिल देश भर में 982 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकला है। यह दल शुक्रवार दोपहर को पाली पहुंचा। जिनका रोटरी क्लब में क्लब के पदाधिकारियों व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान सभी ने संकल्प भी लिया कि वे जल को बचाने, अपने आस-पास स्वच्छता रखने का प्रयास करेंगे तथा आपस में भाईचारा रखेंगे।
रेपिड एक्शन फोर्स के डिप्टी कमांडेट मनोज कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं सीआरपीएफ के 81वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में साइकिल रैली आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य लोगों जल संरक्षण, स्वच्छता व आपसी भाईचारा का संदेश देकर उन्हें जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि गुजरात के साबरमती आश्रम से 15 जुलाई को सीआरपीएफ (CRPF) के रेपिड एक्शन फोर्स के 70 जवानों का दल साइकिल रैली के लिए रवाना हुआ। जिसमें 20 जवान साइकिल यात्रा (bicycle Travel) पर चल रहे है। जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल है। उन्होंने बताया कि गुजरात, राजस्थान के विभिन्न शहरों व गांवों में लोगों को स्वच्छता, जल संरक्षण व आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए वे 27 जुलाई को नई दिल्ली के इंडिया गेट पहुंचेंगे। जहां रैली का समापन होगा।
सीआरपीएफ की रेपिड एक्शन फोर्स का मुख्य कार्य
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल देश में फैले वामपंथी उग्रवाद, आंतकी गतिविधियों से निपटारा, भीड़ को नियंत्रित करना, दंगों को नियंत्रित करना, ंिहंसक क्षेत्रों में चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाने मेंं राज्य सरकार का सहयोग करना, अतिविशिष्ट व्यक्ति एवं अति संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तथा राज्य सरकारों की कानून व्यवस्था ना बिगडऩे देने में सहायता करता है। सीआरपीएफ की रेपिड एक्शन फोर्स का गठन ११ दिसम्बर १९९१ में दंगा तथा दंगे जैसी स्थिति से निपटने के लिए किया गया था। वर्तमान में रेपिड एक्शन फोर्स (द्रुत कार्य बल) की देश में 15 बटालियन है।
पाली व राजस्थान में स्वागत से काफी अभिभुत है
साइकिल रैली में सबसे अधिक उम्र के एएसआई अमरसिंह (53) व सबसे छोटी उम्र की कांस्टेबल माया (25) ने बताया कि साइकिल यात्रा पर निकलना उनके जीवन एक नायब अनुभव जैसा है। यात्रा के दौरान राजस्थान के कई गांवों में रूके लोगों ने काफी सत्कार किया। ओर हमारी बातों को ध्यान लगाकर सूना तथा आश्वासन दिया कि वे जल बचाने, अपने आस-पास स्वच्छता रखने एवं आपसी भाईचारे से रहेंगे।
Published on:
19 Jul 2019 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
