
बस एक ही धुन सवार, अपने शहर को बनाना है स्वच्छ
पाली.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन शुरू करने की बात शहर के एक चाय वाले के दिल को छू गई। उसी दिन उसे एक धुन सवार हो गई कि मुझे भी अपने शहर को स्वच्छ बनाना है। इसके बाद क्या था अपनी थोड़ी सी कमाई से वह एक-दो रुपए बचाने लगा। उन पैसों से कचरा पात्र बनवाए और शहर में बांटे। अब एक बार फिर जगदीश माली ने अपनी कमाई से कचरा पात्र तैयार किए है। जिनका वह 26 सितम्बर को लोढ़ा स्कूल रोड पर वितरण करेगा। उसका लक्ष्य एक-दो या 100 नहीं शहर में पूरे 5000 कचरा पात्र वितरित करने का है। वह भी बिना किसी की सहायता लिए सिर्फ अपनी चाय बेचने से होने व कमाई से बचत करके।
स्वच्छता का पढ़ाता पाठ
जगदीश चाय बेचने के साथ लोगों को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाता है। वह दुकानों व सडक़ पर खड़े लोगों को चाय देते समय उनको खाली कप कचरा पात्र में डालने का कहता है। घरों के बाहर भी कचरा नहीं गिराने की सीख देता है। उसके इसी पुनित कार्य से प्रेरणा लेकर कई शहरवासी भी स्वच्छता अभियान से जुड़ गए है।
पहले वितरित किए थे 300 कचरा पात्र
जगदीश ने पहले नगर परिषद रोड पर एक समारोह आयोजित कर पहले 300 कचरा पात्र वितरित किए थे। अब उसने अपनी कमाई से नए कचरा पात्र बनवाए है। बकौल जगदीश बताता है कि मैं चाहता हूं शहर का हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। इसी कारण यह कार्य करता हूं। जगदीश ने बताया की इस स्वच्छता अभियान से दिल को सुकुन मिलता है। लोग इसकी भावना की कद्र करते हैं। आर्थिक मदद देने को भी तैयार है। उसे हाल ही में राजू भाई गिरनार, अर्जुनदास वैष्णव व विरम भाई पेंटर ने इस कार्य के लिए आर्थिक सहायता दी।
Published on:
25 Sept 2017 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
