18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खबर में पढे़ : गश्त कर रहे रेलवे कार्मिको ने टाला बड़ा हादसा

रेलवे ट्रेक में फ्रेक्चर देख लाल टॉर्च लेकर दौड़े रेलवे कार्मिक, मालगाड़ी रुकवाई, बड़ा हादसा टला

2 min read
Google source verification
Railway

रायपुर मारवाड़ (पाली).

दिल्ली-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर सोमवार रात एक बजे सेंदड़ा स्टेशन से सटे धोलिया काला बड़ फाटक के पास रेलवे ट्रेक फ्र्रेक्चर हो गया। गश्त कर रहे दो रेलवे कार्मिकों ने हालात देखे। इस बीच सेंदड़ा से बर की ओर आ रही मालगाड़ी को इन रेलवे कार्मिकों ने लाल टॉर्च दिखा रुकवाया, वरना बड़ा हादसा हो जाता। इधर, रेलवे ट्रेक बाधित हो जाने से चार एक्सप्रेस ट्रेनों सहित एक वीआईपी ट्रेन प्रभावित हुई। करीब 50 मिनट की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रेक को रिपेयर कर आवागमन सुचारु किया गया। मंगलवार को दोपहर में एक घंटे का ब्लॉक लेकर इसी ट्रेक पर वैल्डिंग करवा स्थायी समाधान किया गया।

दो हिस्सों में बंट गया रेलवे ट्रेक

रेलवे की ओर से दो-दो किलोमीटर के फासले पर दो-दो कार्मिक रात्रि गश्त के लिए लगा रखे हैं। रात को रेलवे कार्मिक राजेन्द्रसिंह व योगेन्द्रसिंह सेंदड़ा से बर के बीच रेलवे लाइन पर गश्त कर रहे थे। इन्होंने धोलिया के पास रेलवे ट्रेक को फ्रेक्चर देखा। ये ट्रेक दो हिस्सों में बंटा हुआ था। ये कार्मिक अपने अधिकारियों को सूचना करते इससे पहले इन्होंने सेंदड़ा से बर की ओर मालगाड़ी को आते देखा। हादसे की आशंका को देख ये दोनों कार्मिक हाथों में लाल टॉर्च लेकर उस मालगाड़ी को रोकने के लिए उसके सामने दौड़े। मालगाड़ी के चालक ने आपात ब्रेक लगा कर मालगाड़ी को रोक दिया। इसके बाद इन कार्मिकों ने सेंदड़ा व बर के स्टेशन मास्टर के साथ रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रेल पथ निरीक्षक आर.के.मीणा ने रेलवे कार्मिकों की मदद से ट्रेक की मरम्मत करवा आवागमन सुचारु कराया।

ये ट्रेनें हुई प्रभावित

अहमदाबाद की ओर जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस व डेकन ऑडीसी ट्रेन को सेंदड़ा स्टेशन पर रोक दिया गया। अहमदाबाद से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली आगरा फोर्ट व आश्रम को बर स्टेशन पर रोक दिया गया। जबकि आगरा से अहमदाबाद की ओर जा रही आगरा फोर्ट को अमरपुरा स्टेशन पर रोक दिया गया। ये टे्रनें करीब एक घंटे तक इन स्टेशनों पर खड़ी रही।

इनका कहना...

सेंदड़ा स्टेशन से सटे धोलिया काला बड़ फाटक के पास सोमवार रात एक बजे ट्रेक फ्रेक्चर हो गया था। गश्त कर रहे कार्मिकों की सूचना पर ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर रोक दिया गया। ट्रेक की मरम्मत कर आवागमन सुचारु कर दिया गया। सर्दी में ट्रेक फ्रेक्चर होने की संभावना बढ़ जाती है। इसी कारण हम रात को निरंतर गश्त कराते हैं।

- आर.के.मीणा, रेल पथ निरीक्षक, सेंदड़ा-ब्यावर