16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से रियल एस्टेट कारोबार धड़ाम, खरीदार नहीं, बुरे हाल

- पाली में प्रोपर्टी के दाम भी गिरे- बाहरी इलाकों में भूखण्ड खरीदने वाले नदारद- फ्लेट की बिक्री में भी आई मंदी

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 26, 2021

कोरोना से रियल एस्टेट कारोबार धड़ाम, खरीदार नहीं, बुरे हाल

कोरोना से रियल एस्टेट कारोबार धड़ाम, खरीदार नहीं, बुरे हाल

पाली। कोरोना की दो लहर के बाद सबसे ज्यादा प्रोपटी व्यवसाय यानि रियल एस्टेट प्रभावित हुआ है। यह कारोबार पूरी तरह से धड़ाम हो चुका है। कई बड़े प्रोजेक्ट का काम बंद पड़ा है, खरीदार नहीं होने से फ्लेट लेने वाले नहीं है। शहर के बाहरी इलाकों में काटी गई कॉलोनियों के नए खरीदार कहीं नहीं दिख रहे हैं। इससे इस कारोबार को करने वालों का हाल बुरा है।

नगर परिषद के फ्लेट खरीदने वाले नहीं मिल रहे
कम आय वाले लोगों को आवास उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत नगर परिषद की ओर से घुमटी के निकट बन रहे 1056 फ्लैट बनाने की योजना बनाई गई। कई फ्लेट तैयार कर लिए गए। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद इसे खरीदने वाले नहीं मिल रहे हैं। प्रोपर्टी में बूम नहीं होने व कीमतों में मुनाफा नहीं दिखने के कारण यहां आवेदन करने वाले लोग अब अपने आवेदन वापस ले रहे हैं।

कई बड़े प्रोजेक्ट को धक्का
पाली में फ्लेट बनाने के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं, लेकिन खरीदार नहीं होने से उन प्रोजेक्ट को काफी धक्का लगा है। खासकर नया बस स्टैण्ड के आसपास, राजेन्द्र नगर, पणिहारी रोड पर चल रहे फ्लेट बनाने के प्रोजेक्ट मंदी के शिकार है। जिन कारोबारियों ने बस्ती से दूर कॉलोनियां काटी है, वे नहीं बिक रही है। रीसैल के भूखण्ड भी नहीं बिक रहे हैं। कोरोना के चलते जिस प्रोपटी को साल भर पहले खरीदा गया, उनके दाम आज भी वहीं है। ऐसे में ये घाटे का सौदा साबित हो रही है। रियल एस्टेट का काम करने वालों का बुरा हाल है।

छोटे मकान बनाकर बेचने का चलन बढ़ा, अभी मंदी
इन दिनों पाली में छोटी साइज के मकान बनाकर बेचने का चलन बढ़ा है। इसकी लागत भी कम आती है और खरीदार भी मिल जाता है, लेकिन पिछले एक साल में इनमें भी मंदी है।

कस्बों में भी मंदी का असर
पाली जिले के रोहट, जैतारण, सोजत सिटी, सोजत रोड, बगड़ी नगर, रायपुर मारवाड़, खिंवाड़ा, सुमेरपुर, फालना, बाली, रानी, देसूरी, सादड़ी, तखतगढ़ जैसे कस्बों में भी प्रोपटी में मंदी है। कोरोना के हालात सुधरने के बाद भी खास बूम नहीं आया है।