30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Biparjoy live Update : राजस्थान के सिरोही व बांसवाड़ा में भी तूफान का रेड अलर्ट, चेतावनी जारी

Cyclone Biparjoy live Update : राजस्थान में बिपरजाॅय की एंट्री के लिए अब थोड़ा समय ही बचा है और उसके बाद भारी बारिश के साथ तूफानी हवाओं का मंजर पूरा दिखाई देगा। इसी बीच मौसम विभाग ने नया खुलासा कर दिया। बाड़मेर, पाली, जालोर, जोधपुर और अजमेर के साथ अब बांसवाड़ा और सिरोही में भी तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
alt text

,

Cyclone Biparjoy live Update : राजस्थान में बिपरजाॅय की एंट्री के लिए अब थोड़ा समय ही बचा है और उसके बाद भारी बारिश के साथ तूफानी हवाओं का मंजर दिखाई देगा। इसी बीच मौसम विभाग ने नया खुलासा कर दिया। बाड़मेर, पाली, जालोर, जोधपुर और अजमेर के साथ अब बांसवाड़ा और सिरोही में भी तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बड़ी बात यह है कि बिपरजाॅय यहां 19 जून को तबाही मचा सकता है।

चलेंगी 80 की स्पीड से हवाएं
बिपरजाॅय की दस्तक से पहले मौसम विभाग लगातार खुलासे कर रहा है। गुजरात के कच्छ के भीतरी इलाकों में चक्रवात के रूप में तबाही मचा रहे तूफान को लेकर कहा जा रहा है कि राजस्थान में प्रवेेश के साथ ही यह कमजोर होकर डीप डिपरेशन में तब्दील होगा। अब सामने आया है कि भारी से अति भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सिरोही और बांसवाड़ा में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों पर भी 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। इतना तो तय है कि बिपरजाॅय अपनी चाल बदलेगा, लेकिन राजस्थान में तूफानी बारिश का दौर तीन दिन तक जारी रह सकता है।

तापमान में भारी गिरावट
बिपरजाॅय से पहले चले भारी बारिश के दौर ने प्रदेशभर के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज कराई है। बांसवाड़ा के तापमान में 8.4 सिरोही के तापमान में 4.2, जालोर में 3.9 और पाली के तापमान में 5.0 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। अन्य जिलों में भी दिन और रात के तापमान में गिरावट दिखाई दी है। बताया जा रहा है कि बिपरजाॅय के प्रवेश के बाद तो तापमान में 10 डिग्री से ज्यादा गिरावट दर्ज होने की उम्मीद है।

22 से साफ होगा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग की माने तो राजधानी जयपुर में 21 जून तक बारिश की स्थिति रहेगी और 22 जून को मौसम आसमान साफ रह सकता है। यही स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों की बताई जा रही है। हालाक जिन स्थानों पर बिपरजाॅय का रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां कुछ दिनों तक बादहवाही रहेगी, जिसकेे चलते तापमान में उछाल नहीं आ सकेगा।

यहां किसी भी समय भारी बारिश
मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के अनुसार बाडमेर, जालौर, सिरोही, पाली और जोधपुर में किसी भी समय बारिश का दौर शुरू हो सकता है और एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होगी। उधर, 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवाएं भी चल सकती हैं।