1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

monsoon : यहां श्रावण में रुठा मानसून भादो में जमकर इठलाया, जवाई बांध से आठ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

पहले खोले गए दो गेटों को ऊंचा उठाया, फिर गेट नम्बर चार को तीन फीट खोला, रात को 8:20 बजे बांध के गेटों को 1.5 फीट किया

2 min read
Google source verification
monsoon : यहां श्रावण में रुठा मानसून भादो में जमकर इठलाया, जवाई बांध से आठ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

monsoon : यहां श्रावण में रुठा मानसून भादो में जमकर इठलाया, जवाई बांध से आठ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

पाली जिले के विभिन्न अंचल में काले घने बादलों ने झमाझम पानी बरसाया। तेज बरसात से जवाई बांध में पानी की आवक तेज हुई तो उसका तीसरा दरवाजा खोलना पड़ा। पहले से खोले दो गेटों को ऊपर उठाया गया। बांध में 8 हजार 595 क्यूसेक पानी की आवक होने से बांध की पूरी भराव क्षमता 61.25 को स्थिर रखने के लिए 8 हजार 595 क्यूसेक पानी ही जवाई नदी में छोड़ा गया। पानी की इतनी मात्रा एक साथ निकलने से बांध के गेटों के आगे पानी का धुआं सा छा गया। जवाई बांध के जलग्रहण क्षेत्र में रविवार दोपहर तेज बरसात हुई। बांध के जलग्रहण क्षेत्र में 37 एमएम बरसात होने पर बांध के 11 सितम्बर को खोले गए गेट संख्या 2 व 10 को 1.5 फीट तक ऊंचा किया गया। इसके बाद पानी की आवक तेज हो गई। इस पर गेटों को तीन-तीन फीट खोल दिए गए। इसके बाद भी पानी की आवक बढ़ती गई और शाम 5:50 बजे गेट संख्या 4 को भी एक फीट खोल गया। उसे कुछ समय बाद ही ऊंचा कर तीन फीट खोल दिया। इस पर तीनों गेटों से 8 हजार 595 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू हुई। इतनी ही पीछे से आवक हो रही थी।

इधर, अलर्ट जारी
जालोर जिले में रविवार को अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली व श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश व पड़ोसी राज्य से जुड़ा एक चक्रवाती परिसंचरण अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र के उत्तरी भागों और निकटवर्ती दक्षिण-पूर्व राजस्थान में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। मानसून की ट्रफ जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। पश्चिम में निम्न दबाव क्षेत्र का केंद्र बना है।

किसानों के चेहरों पर खुशी
जवाई बांध के गेटों को ऊंचा उठाने व अधिक मात्रा में पानी की निकासी होने से नदी में तेज प्रवाह से पानी बहा। यह पानी आहोर से आगे निकल गया है। नदी में पानी के प्रवाह से नदी के आस-पास के क्षेत्रों में भू-जल स्तर बढ़ेगा और सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा। इससे किसानों के चेहरों पर खुशी है।

गेट को रात 7:10 बजे किया नीचे
जवाई बांध के तीनों गेटों को एक बार तीन फीट करने के बाद शाम सात बजे पानी की आवक कम हो गई। इस पर सिंचाई विभाग की ओर से बांधों के दरवाजों को आधा-आधा फीट नीचे करते हुए ढाई-ढाई फीट कर दिया गया। हालांकि, शनिवार रात 8:20 बजे बांध के गेटों को 1.5 फीट किया गया

पूरे जिले में बरसे मेघ
पाली . जिले में बादलों की आवाजाही के बीच सुबह आठ से शाम पांच बजे तक पूरे जिले में मेघों ने पानी बरसाया। सबसे अधिक बरसात देसूरी तहसील में 45 एमएम दर्ज की गई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया।

रोहट . कस्बे सहित समूचे क्षेत्र में शनिवार दोपहर को जोरदार बारिश हुई। कस्बे में शुक्रवार रात को 13 एमएम बारिश हुई। उसके बाद शनिवार दोपहर को 12 एमएम बारिश हुई। तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहा।