
VIDEO : साढ़े 5 माह बाद मिले भक्त और भगवान
पाली। कोरोना महामारी [ Corona epidemic ] के चलते व लॉकडाउन [ Lockdown ] के बाद से देशभर के धार्मिक स्थल बंद थे। साढ़े 5 माह बाद सोमवार को राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन [ Corona Guideline ] की पालना कराने के साथ मंदिरों के पट खोले [ Open doors of temples ] गए।
शहर भर के सभी धार्मिक स्थलों के खुलने के साथ ही सोशल डिस्टेंस के साथ भक्तों ने भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर परिवार के सुख-शांति की कामना की। कोरोना गाइडलाइन के चलते मंदिरों के घंटे कपड़ों से लिपटे नजर आए। साथ ही दूर से भक्तों को भगवान के दर्शन कराए गए।
शहर के इन धार्मिक स्थलों के खुले पट
शहर के नागा बाबा की बगीची, सोमनाथ मंदिर, लाखोटिया महादेव मंदिर, गीता भवन मंदिर, पुराना हाउसिंग बोर्ड स्थित साईं बाबा मंदिर, सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर, पानी दरवाजा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर व वेंकटेश मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों में श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाते हुए भगवान के दर्शन करते नजर आए।
Updated on:
07 Sept 2020 03:46 pm
Published on:
07 Sept 2020 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
