14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा पानी पी रहे शहरवासी, जिसे देखकर आती है घिन

नहर से आ रहा हेमवास बांध का पानीपानी पर लील जमी है, कचरा व गंदगी भी शामिल

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Dec 10, 2020

ऐसा पानी पी रहे शहरवासी, जिसे देखकर आती है घिन

ऐसा पानी पी रहे शहरवासी, जिसे देखकर आती है घिन

पाली. शहर में अभी जवाई की जगह पर हेमावास बांध का पानी पिलाया जा रहा है। यह पानी शहर के बीच से गुजर रही जवाई नहर से सिटी टैंक तक लाया जा रहा है, लेकिन नहर में बहता पानी इतना गंदा है कि उसे देखकर ही घिन आती है। इसी पानी को शहरवासी पी रहे है। हेमावास बांध से तीन दिन पहले सिटी टैंक में पेयजल के लिए पानी लेना शुरू किया गया था। जलदाय विभाग के अधिकारियों का दावा है कि उससे पहले नहर की बुलडोजर लगाकर सफाई करवाई गई थी। जबकि नहर के पानी को देखकर और अम्बेकर सर्किल के पास लगी जाली में फंसे कचरे तथा वहां से निकाली जा रही गंदगी से इस दावे की हकीकत जानी जा सकती है।

शहर की कुछ बस्तियों के लोग भी डाल रहे कचरा

जवाई नहर शहर इन्द्रा कॉलोनी से लेकर आदर्श नगर अम्बेडकर सर्किल तक खुली है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोग भी खुद के स्वास्थ्य को लेकर सजग नहीं है। वे दुकानों के साथ घरों का कचरा नहर में डालते है। अब जबकि नहर से हेमावास का पानी सिटी टैंक में आ रहा है। इसके बावजूद वे पॉलिथिन की थैलियों में कचरा बांध कर और बोतले पानी में गिरा रहे हैं।

सिटी टैंक में भी डालते कचरा

शहर के सिटी टैंक में भी लोग कचरा डालते है। लोग सिटी टैंक में पूजा-पाठ करने के बाद बचने वाली सामग्री के साथ ही अन्य अवांछित पदार्थ भी गिराते हैं। इस कारण लाखोटिया जाने वाले मार्ग पर गंदगी एकत्रित हो गई है। इसी गंदगी वाले पानी को जलदाय विभाग फिल्टर कर शहर में आपूर्ति करता है।

नहर की करवाई थी सफाई

नहर की पानी लेने से पहले सफाई करवाई थी। अभी भी कार्मिक लगातार नहर की निगरानी कर रहे है। कुछ लोग इन्द्रा कॉलोनी व आदर्श नगर क्षेत्र में कचरा नहर में डाल रहे है। उसे निकालने के लिए अम्बेडकर सर्किल जाली पर कार्मिक लगाकर सफाई करवा रहे है।

विरेन्द्रसिंह, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, पाली