
लक्ष्य 550 का, मामले निस्तारित किए 78
पाली। प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा को लेकर गुरुवार को वीडियो क्रॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर अंशदीप ने उपखण्ड अधिकारियों को तय लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। कोविड 19 से मृतकों के आश्रितों को एसडीआरएफ मद से दी जाने वाली आर्थिक सहायता को लेकर समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिले को 42 हजार 625 पट्टे वितरित करने का लक्ष्य मिला है। इसके विपरित अब तक 33 हजार 448 पट्टे जारी किए जा चुके है। जिले को 550 आबादी विस्तार के प्रकरण दिए गए है। शिविरों में आबादी विस्तार के 78 मामलें ही निस्तारित हुए है।
इसी तरह रास्तें के मामलों के निस्तारण में अब तक 1440 प्रकरणों लक्ष्य के विरुद्ध 1403 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है। नामांतरकरण के 27968 प्रकरणों में से 26034 प्रकरण निस्तारित हुए है। गैर खातेदारी से खातेदारी 360 प्रकरणों में से 172 प्रकरण निस्तारित हुए है। उन्होंने कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत कराने को कहा। उन्होंने 10 दिसम्बर को प्रस्तावित मेगा कैम्प में अधिकाधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया।
335 लोगों की हुई मौत
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 335 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। उपखंड अधिकारी इन मृतकों के आश्रितों से सम्पर्क कर सहायता राशि के आवेदन जल्द से जल्द तैयार करवाए। निर्वाचन विभाग के सुरेन्द्र जैन ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर निदे्रश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए फॉलोअप शिविर इसी माह लगाने को कहा। वीसी में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, डिप्टी सीएमएचओ विकास मारवाल मौजूद रहे।
शिविर में बांटे पट्टे, समस्याओं का किया समाधान
पाली। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत राजेन्द्र नगर स्थित महादेव बगेची सामुदायिक भवन में गुरुवार को शिविर आयोजित किया गया। जिसका जोधपुर संभाग पर्यवेक्षक श्यामसिंह राजपुरोहित ने औचक निरीक्षण किया। शिविर में कृषि भूमि के 11 पट्टे, 69 ए के तहत 4 पट्टे, योजना क्षेत्र के 5 पट्टे, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत 04 पट्टे तथा लीड होल्ड से फ्री होल्ड के 3 पट्टे वितरित किए गए। शिविर में नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, उपसभापति ललित प्रीतमानी, पार्षद मोहित सोलंकी, महेन्द्र वैष्णव, अशोक कुमार शर्मा, आयुक्त बृजेश राय, सचिव विनयपाल, अधिशाषी अभियंता के.पी.व्यास, सहायक अभियंता राकेश व्यास, कर निर्धारक पवन मीणा, सहायक नगर नियोजक वीरेन्द्रपाल शर्मा, सहायक विधि परामर्शी रमेशचंद्र पंवार आदि उपस्थित रहे।
Published on:
09 Dec 2021 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
