23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Routes to Lakhotia: ऐसे रास्तों से होकर गुजरना होगा हजारों लोगों को

एक मार्ग पर पत्थर गिरने का खतरा तो दूसरे से नहीं उतरा पानीनगर परिषद दो तीन से मड पम्प लगाकर तालाब खाली करवा रही

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Aug 28, 2023

Routes to Lakhotia: ऐसे रास्तों से होकर गुजरना होगा हजारों लोगों को

Routes to Lakhotia: ऐसे रास्तों से होकर गुजरना होगा हजारों लोगों को

लाखोटिया महादेव के दरबार में सोमवार को मेला भरेगा। राष्ट्रीय स्तरीय एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा, लेकिन महादेव के मंदिर व भजन संध्या स्थल पर पहुंचने के मार्ग खतरों भरे है। भैरूघाट से भैरूजी मंदिर होकर लाखोटिया पुल पर जाने वाले एक मार्ग पर लाखोटिया तालाब के लबालब होने से पानी भरा है। जिसे खाली करने के लिए नगर परिषद ने कच्ची अवैध पाळ को तोड़ने के बजाय मड पम्प लगाए, लेकिन रविवार शाम तक वहां से पानी नहीं उतरा। वहीं दूसरे मार्ग पर एक मकान की कुछ दिन पहले गिरी दीवार का मलबा एक किनारे पर पड़ा है। वहां पत्थर भी है। उसके आगे बेरीकेडिंग तक नहीं लगाए गए है। ऐसे में अधिक भीड़ होने पर किसी पर गिरने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।
पुल पहले ही धंस रहा
दूसरी तरफ भैरूघाट के दोनों मार्ग आकर जिस पुल पर मिलते है। वह पुल भी तालाब के दोनों तरफ पानी भरने और चूहों के बिल बनाने के कारण खोखला हो गया है। उस पर बनी छतरियों के पत्थर जगह छोड़ चुके है। उनको सीमेंट से लॉक करने के बजाय नगर परिषद की ओर से महज मार्ग के दोनों तरफ बल्लियां बांधकर इतिश्री की गई है। माली समाज भवन होकर लाखोटिया तक आने वाले मार्ग पर भी पैबंद लगाकर ही ठीक किया गया है।
भैरूघाट होकर आते हैं पैदल श्रद्धालु
लाखोटिया की भजन संध्या में भक्ति का आनन्द लेने और महादेव के दर्शन करने के लिए भैरूघाट के भैरूजी मंदिर व दूसरे मार्ग से ही अधिकांश लोग पैदल पुल तक आते हैं। इनमें से एक मार्ग पानी भराव से अभी तक बंद है। उस मार्ग पर बनी दीवार भी छोटी है और तालाब लबालब है। ऐसे में पानी से होकर भैरूजी मंदिर होकर पुल की तरफ आने पर खतरा रहेगा।

बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग