21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Issue : यहां की सड़कें तौबा-तौबा, जहां से भी गुजरो… सिर्फ गड्ढे और बदहाली, Watch Video

पाली संभाग बन गया, अब तो जागो सरकार, जनता सड़कों के दर्द से कराह रही, फिर भी जिम्मेदार मौन

3 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 01, 2023

Big Issue : यहां की सड़कें तौबा-तौबा, जहां से भी गुजरो... सिर्फ गड्ढे और बदहाली, Watch Video

गांधीवादी तरीके से जताया विरोध...

Damaged Roads in pali city : पाली शहर की सड़कों की खस्ताहालत देखकर हर कोई तौबा-तौबा करने लगा है। शहर में किसी भी रास्ते से गुजर जाए, स्वागत तो गड्ढे और खस्ताहाल सड़कें ही करती है। जिला कलक्टर भी सड़कों की सूरत संवारने को लेकर कई बार निर्देश दे चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार है कि मानते ही नहीं। नतीजतन आए दिन हादसे हो रहे हैं और इसका खामियाजा आमजनता भुगत रही है। सड़कों की ये दुर्दशा तो पाली संभाग पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है।

शहर में सड़कों की हालत ऐसी है कि बाइक से निकलना तो दूर, पैदल चलने में भी डर लगता है। मंडिया रोड से लेकर बांडी नदी तक की मुख्य सड़क पूरी क्षतिग्रस्त है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कई बार भारी वाहन पलट चुके हैं तो कई दुपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। केरिया दरवाजा से जवाहर नगर की मुख्य सड़क भी सालों से क्षतिग्रस्त हैं। वहीं बात करें शहीद भगतसिंह आवासीय कॉलोनी से गांधी नगर चौराहे तक की, तो ये सड़क भी दर्द ही दे रही है। आसपास की एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों व बस्तियों की सड़कों की स्थित बहुत बुरी है। क्षेत्रवासियों ने कई बार स्थानीय पार्षदों व नगर परिषद सभापति के साथ अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हो रहा।

ये मार्ग खस्ताहाल
मंडिया रोड से बांडी नदी, शहीद भगतसिंह आवासीय कॉलोनी से गांधी नगर तथा केरिया दरवाजा से जवाहर नगर तक की मुख्य सड़कें क्षतिग्रस्त है। इसी तरह से घरवाला जाव, घोसी कॉलोनी, आनंद नगर, वर्धमान नगर, खोड़िया बालाजी क्षेत्र, महावीर गृह निर्माण, शिव नगर, गरीब नवाज कॉलोनी, किदवई नगर, गांधी नगर सहित आसपास की कई कॉलोनियों व बस्तियों में सड़कें खस्ताहाल हैं।

चलना भी मुश्किल
शहर के पुराना बस स्टैंड से बांड़ी नदी जाने वाली मंडिया रोड की मुख्य सड़क कई सालों से क्षतिग्रस्त है। वहीं वर्धमान नगर में भी सड़क का बुरा हाल है। पैदल चलना भी मुश्किल होता है। -महेंद्र कांकरिया, वर्धमान नगर

कोई सुनवाई नहीं
केरिया दरवाजा से जवाहर नगर तक जाने वाली मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त है। बारिश के समय पानी भर जाता है, जिससे कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं। -राजू तिवाड़ी, जवाहर नगर

सड़क के बीच बड़े गड्ढे
घोसी कॉलोनी के साथ आसपास की गलियों की सड़कें क्षतिग्रस्त है। सड़क के बीच बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कई बार हादसे में हो चुके हैं। शिकायत करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती। -मो.इस्माइल, घोसी कॉलोनी

क्षेत्रवासी हो रहे परेशान
घरवाला जाव व घोसी कॉलोनी की लगभग सड़कें क्षतिग्रस्त है। कई बार पार्षद व नगर परिषद में शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ। वाहन चालकों व क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है। -मो. सलीम, मंडिया रोड

नगर परिषद ध्यान नहीं दे रही
मंडिया रोड की मुख्य सड़क से लेकर आसपास की कॉलोनियों व बस्तियों की लगभग सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। नगर परिषद ध्यान नहीं दे रही। इसके चलते क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। -संतोखसिंह बाजवा, पार्षद

गांधीवादी तरीके से जताया विरोध
पाली शहर की सड़कों के हालात किसी से छिपे हुए नहीं है। शिकायतों के बावजूद इन सड़कों की सार-सभांल करने वाला कोई नहीं है। इसके चलते लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को शहरवासियों ने गांधीवादी तरीके से जयपुर हाइवे को जोड़ने वाली नया गांव की क्षतिग्रस्त सड़क के बीच हुए गड्ढों पर गुलाल से गोले बनाकर अनूठे तरीके से विरोध जताया।

शहर के नया गांव की क्षतिग्रस्त सड़क का दर्द भुगत रहे क्षेत्रवासियों ने पार्षद विक्रमपाल सिंह के नेतृत्व में गुलाल से गड्ढों के चारों ओर गोले बना दिए और वहीं गुलाल से जिम्मेदारों को जगाने के लिए जागो प्रशासन का संदेश भी उकेर दिया। इस दौरान भवानी सिंह कुंपावत, पूरण, भीमाराम देवासी, भवानी सिंह सोनीगरा, तरुणा भाटी, सुमन कंवर, रंजू कंवर, चंदादेवी कुमावत, रेखा देवी, पंकज जोगावत, चंद्रमोहन वर्मा, सोहन बोराणा, मोहन सेन, तरुण शर्मा, मोहन सिया सारण, राजीव, पायल, माधवी सोनी, संतोष वैष्णव सहित कई लोग मौजूद रहे।