12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नेताजी सियासत में व्यस्त… जिम्मेदार मस्त, बदहाल सड़कों से जनता त्रस्त, पढ़ें पूरी खबर…

जनता की आवाज... नहीं चाहिए ऐसा संभाग

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 05, 2023

नेताजी सियासत में व्यस्त... जिम्मेदार मस्त, बदहाल सड़कों से जनता त्रस्त, पढ़ें पूरी खबर...

रामलीला मैदान स्थित सामुदायिक भवन के सामने क्षतिग्रस्त सड़क के बीच सीवरेज की हौदी ओवरफ्लो हो रही है।

राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी सियासी दौड़ में लग गए हैं तो जिम्मेदार आचार संहिता के इंतजार में मस्त है। ऐसे माहौल में आमजन की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। पाली शहर में सड़कों के बुरे हाल है, लेकिन किसी को भी फिक्र नहीं है।

शहर की ऐसी कई कॉलोनियां व बस्तियां है, जिनकी सड़कें उबड़-खाबड़ है। यहां पैदल चलना भी मुश्किल होता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि आपातकाल में ना तो एम्बुलेंस आ सकती है और ना ही दमकल गाड़ी। ऐसे में सड़कों का भगवान ही मालिक है।

शहर के रामलीला मैदान मार्ग की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वाहन हिचकोले खाते चलते हैं। शहीद नगर में सड़क के बीच सीवरेज की हौदियां ओवरफ्लो हो रही है। सड़क के बीच बनाई गई कच्ची नालियों से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। बांडी नदी के आगे नया बस स्टैंड के पीछे की कई कॉलोनियां व बस्तियां है, जिनकी सड़कें कच्ची व उबड़-खाबड़ है, घरों तक पैदल जाना भी मुश्किल होता है। सेंचुरियन गार्डन के आसपास व कालू कॉलोनी की भी कई गलियों की सड़कें खस्ताहाल है। क्षेत्रवासियों ने कई बार स्थानीय पार्षद, नगर परिषद व जिला प्रशासन तक सड़कों की समस्या पहुंचाई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।

यहां की सड़कें खस्ताहाल
रामलीला मैदान मार्ग, शहीद नगर, केशव नगर, महालक्ष्मी कॉलोनी, राज नगर, शक्ति नगर, गणेश नगर, सेंचुरियन गार्डन मार्ग, कालू कॉलोनी सहित आसपास का क्षेत्र।

जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे
शहीद नगर की सभी गलियां क्षतिग्रस्त है। सीवरेज की हौदियां सड़कों के बीच ऊपर-नीचे बनी है। गलियां संकरी होने के कारण वाहन हौदियों के ऊपर से गुजरते हैं। कच्ची नालियों से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। -रत्नीदेवी, शहीद नगर

यहां तो सड़कें बढ़ा रही दर्द
रामलीला मैदान स्थित सामुदायिक भवन के सामने सड़क क्षतिग्रस्त है। सड़क के बीच सीवरेज की हौदी ओरवफ्लो हो रही है। गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। -मंगलाराम, रामलीला मैदान

एम्बुलेंस व दमकल गाड़ी नहीं आ सकती
नया बस स्टैंड के पीछे की लगभग कॉलोनियों व गलियों की सड़कें उबड़-खाबड़ है। घरों तक जाने के लिए पैदल चलना भी मुश्किल होता है। आपातकाल स्थिति में एम्बुलेंस व दमकल गाड़ी भी नहीं आ सकती। -कुलदीप वैष्णव, केशव नगर

केशव नगर की गलियां क्षतिग्रस्त
केशन नगर व आसपास की गलियों की सड़कें उबड़-खाबड़ है। कई गलियों में सीवरेज लाइन भी नहीं बिछाई है। पार्षद को व नगर परिषद में कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। -दिनेश कुमार, केशव नगर

नए टेंडर लग नहीं रहे
रामलीला मैदान, शहीद नगर, केशव नगर, महालक्ष्मी कॉलोनी, राज नगर, शक्ति नगर, गणेश नगर के मुख्य मार्गो से लेकर आसपास गलियों की लगभग सड़कें क्षतिग्रस्त है। नगर परिषद की ओर से नए टेंडर नहीं निकाले जा रहे हैं। -रमेश बंजारा, पार्षद