
अण्डरपास में भरे पानी से रोडवेज बसों की आवाजाही हुई ठप
रायपुर मारवाड़. सेंदड़ा से ब्यावर जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर बना रेलवे अंडरपास कुएं की तरफ रिचार्ज हो रहा है। निकासी के अभाव में जलस्तर निरन्तर बढ़ता जा रहा है। जिससे सेंदड़ा बस स्टैंड पर रोडवेज बसों की आवाजाही बन्द हो गई है। लोगों को बस यात्रा के लिए फ ोरलेन चौराहे पर जाना पड़ रहा है। निरन्तर शिकायत के बावजूद जिम्मेदारों द्वारा अनदेखी की जा रही है। जिससे लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
सेंदड़ा से ब्यावर की तरफ जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर रेलवे समपार फ ाटक हुआ करती थी। पिछले साल दोहरीकरण के फेर में फ ाटक को हटाकर वहां अंडरपास का निर्माण कर दिया गया। ठेकेदार में निर्माण के समय लापरवाही बरतते हुए अंडरपास में जमा होने वाले बरसाती पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया। अंडरपास ढलान में बना होने से बारिश के दिनों में अंडरपास लबालब हो गया। जिससे कई दिनों तक यातायात ठप रहा।
अब बारिश थमी तो जमीन से निकल रहा पानी
अंडरपास के निचले हिस्से से पानी का रिसाव हो रहा है। यानी कुएं की तरह अंडरपास रिचार्ज हो रहा है। निकासी के अभाव में जलस्तर निरन्तर बढ़ रहा है। इससे सीसी सडक़ टूटकर गड्ढे का रूप ले चुकी है। पानी की वजह से गड्ढे नजर नहीं आने से हादसे हो रहे हैं। वहीं इस पानी से वाहनों में तकनीकी खराबी भी आ रही है।
बस चालकों ने किया इनकार
अंडरपास में पानी का भराव होने का तर्क देते हुए रोडवेज बस चालकों ने सेंदड़ा गांव में होकर बस की आवाजाही करने से साफ इनकार कर दिया है। इससे सेंदड़ा सहित आस-पास के आधा दर्जन गांवों के लोगों को रोडवेज बस यात्रा के लिए फ ोरलेन का दो किलोमीटर सफ र पैदल तय करना पड़ रहा है।
कोई सुनने वाला नहीं
समाजसेवी सुखदेव जांगिड़ व दादा सिंह ने बताया कि इस अंडरपास की समस्या से स्थायी समाधान की मांग को लेकर जिम्मेदारों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है।
युवक घायल, भडक़े ग्रामीण
सेंदड़ा रेलवे अंडरपास में पानी के अधिक भराव के चलते शुक्रवार रात बाइक सवार युवक गिर गया। अंदरूनी चोट लगने से वह अचेत हो गया। स्थानीय युवकों ने उसे बाहर निकाल ब्यावर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बढ़ते हादसों से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को रेलवे दोहरीकरण कार्य बन्द करवा प्रदर्शन करने का निर्णय किया है।
तो करेंगे प्रदर्शन
रेलवे ठेकेदार की लापरवाही का दंश सेंदड़ा सहित आधा दर्जन गांवों के लोग झेल रहे हैं। रेलवे अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब जिला कलक्टर को पत्र भेजा है। समय रहते स्थायी समाधान नहीं हुआ तो प्रदर्शन करेंगे।
शंकरलाल कटारिया, सरपंच, सेंदड़ा
Published on:
23 Nov 2019 06:15 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
