13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लुटेरों का आतंक, सुबह घूमने गई वृद्धा को लूटा

- पाली जिले के सुमेरपुर में वारदात- देवली में युवक से नकदी लूटी

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 16, 2021

लुटेरों का आतंक, सुबह घूमने गई वृद्धा को लूटा

लुटेरों का आतंक, सुबह घूमने गई वृद्धा को लूटा

पाली/सुमेरपुर। जिले के सुमेरपुर शहर के मुख्य बाजार में शुक्रवार अलसुबह मोर्निंग वॉक के लिए निकली महिला लूट का शिकार बन गई। बाइक पर आए नकाबपोश लुटेरों ने उसके गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गया।

सुमेरपुर थाने के उप निरीक्षक नरसिंगराम ने बताया कि सुमेरपुर निवासी संतोष अग्रवाल पत्नी महेन्द्र अग्रवाल शुक्रवार सुबह मोर्निंग वॉक के लिए मुख्य बाजार से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार एक नकाबपोश युवक ने झपटा मारकर गले में पहनी सोने की चेन लेकर फरार हो गया। महिला के चिल्लाने पर लोग एकत्रित हुए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला। इसमें एक युवक सफेद शर्ट पहने बाइक पर सवार होकर गुजर रहा है। इस संबंध में महिला के देवर रमेशकुमार पुत्र धर्मचंद अग्रवाल ने पुलिस में रिपोर्ट पेश की है। पुलिस फुटेज के आधार पर अज्ञात लुटेरे की तलाश में जुटी है।

देवली में युवक को लूटा, तीन जने हिरासत में
देवली कलां। जैतारण थाना क्षेत्र के देवली कलां गांव के छितरिया जाने वाले मुडिय़ा रोड पर एक कार में तीन लोगों ने मोटरसाइकिल सवार युवक को लूट लिया। पुलिस के अनुसार भैराराम पुत्र मोतीलाल गांव पाचुंडा कलां को छितरिया रोड पर कार सवार तीन जनों ने उससे चार हजार रुपए नकदी लूट ली। मोबाइल नम्बरों के आधार पर पुलिस ने तीन जनों को हिरासत में लिया है। सूचना पर कुशालपुरा पुलिस चौकी प्रभारी व उप निरीक्षक बिहारीलाल शर्मा मौके पर पहुंचे। हिरासत में लिए गए युवकों से कई वारदातें खुल सकती है।