27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए शराब ठेकों पर लूट, अधिक दाम पर बिक्री

- आबकारी विभाग ने भी छोड़ी ढील - नियम तोड़े तो जुर्माना

2 min read
Google source verification
Robbery on new wine contracts, over-sale

नए शराब ठेकों पर लूट, अधिक दाम पर बिक्री

पाली. नया वित्तीय वर्ष के शुरू होते ही जिले में सभी शराब ठेके शुरू कर दिए हैं, लेकिन आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण इन ठेकों पर नई रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है, ऐसे में अधिक दाम में शराब की बिक्री हो रही है। आबकारी के पास ओवररेट की शिकायतें भी पहुंचना शुरू हो गई, बावजूद इसके गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

दाम बढ़े, लेकिन लिस्ट लगाना जरूरी, पुरानी लिस्ट नहीं चलेगी
इस बार शराब के दामों में इजाफा किया गया है। सभी ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि लाइसेंस शुदा शराब ठेकों पर शराब की रेट लिस्ट पुरानी नहीं चलेगी। ठेकेदारों को नई सूची चस्पा करनी होगी। यह सूची ग्राहकों को स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए। नियम तोडऩे वाले ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा। अभी जिले में नए ठेके खुले हुए छह दिन हुए है। शराब ठेकेदारों को निर्धारित मूल्य से अधिक रकम ले रहे हैं, नई रेट लिस्ट चस्पा नहीं की गई, ऐसे में ठेकों पर झगड़े भी होने लगे हैं।

अधिक रेट ले तो यहां करें शिकायत

कोई भी शराब ठेकेदार शराब के अधिक दाम वसूलता है तो ठेकेदार के खिलाफ विभाग में शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9530396146 पर शिकायत कर सकते हैं।

ओवररेट में बड़ा मुनाफा
शराब ठेकेदारों की सबसे बड़ी कमाई ओवररेट मानी जाती है। रोजाना हजारों रुपए की शराब की बिक्री प्रत्येक ठेके पर होती है। ऐसे में ओवररेट से रोजाना बड़ी रकम वसूली जाती है। उपभोक्ता कानून के तहत किसी भी वस्तु का तय मूल्य से अधिक वसूलना अपराध है।

ओवररेट व नई रेट लिस्ट ठेकों पर नहीं लगाने की शिकायतें मिली है। अभी ठेके खुले हुए कुछ दिन हुए हैं, रेट लिस्ट के बोर्ड भी तैयार हो रहे हैं, पुराना स्टॉक गोदाम था, उस पर पुरानी रेट लगी हुई है, इस कारण ओवररेट की शिकायतें आ रही है। दो दिन बाद अभियान चलाएंगे।

- गेमराराम सुथार, जिला आबकारी अधिकारी, पाली।