24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बर्ड डे विशेष : पर्यावरण को संतुलित रखने में पक्षियों की भूमिका अहम, पढ़ें पूरी खबर…

गेस्ट राइटर : रेणु कोहली, पक्षी विशेषज्ञ एवं सह आचार्य, बांगड़ कॉलेज

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 09, 2020

बिग बर्ड डे विशेष : पर्यावरण को संतुलित रखने में पक्षियों की भूमिका अहम, पढ़ें पूरी खबर...

बिग बर्ड डे विशेष : पर्यावरण को संतुलित रखने में पक्षियों की भूमिका अहम, पढ़ें पूरी खबर...

पाली। आज 9 मई को वैश्विक बड़ा पक्षी दिवस [ Big bird day ] यानी सबसे बड़ा पक्षी दिवस कहलाता है। यह दिवस पक्षियों को समर्पित है। बड़े पक्षी दिवस का अर्थ है 24 घंटे की अवधि के दौरान यथासंभव पक्षियों की प्रजातियों की पहचान करने का प्रयास हो। इसके लिए आपको पूरा दिन निकालने की ज़रूरत नहीं है। जितना भी समय आप बर्ड वॉचिंग के लिए समर्पित कर सकते हैं वह भी महत्वपूर्ण है।

पक्षी दिवस पर आज अपनी बालकनी, बग़ीचे या घर के पिछवाड़े से पक्षियों को देखें और उसकी सूची बनाएं। ये बहुत आसान है। पक्षी देखने का आनंद लें और जो भी पक्षी मिले उसकी जानकारी साझा करें। आम पक्षियों की रिपोर्टिंग भी महत्वपूर्ण है चाहे वह गोरैया हो, मोर, कोआ इत्यादि। पक्षी की आवाज पहचानते हो तो कोयल या तीतर की आवाज भी सुन सकते है। लॉकडाउन की खामोशी में सुबह-सुबह घर की छत या नजदीकी पेड़ पर कई पक्षियों की आवाज कानों में साफ़ सुनाई पड़ रही है। आज कोरोना संकट के समय कई लोग इसका आनंद ले रहे हैं।

हमारे इर्द-गिर्द कई प्रजातियां
हमारे यहां सफेद गर्दन मुनिया, शुभ्रकर्ण बुलबुल, बया पक्षी नर, मोर, जामुनी शक्करखोरा, गोराया, नीलकंठ, दर्जिन चिडिय़ा, कोयल, टिटहरी, पतरिंगा, सूर्खाब इत्यादि पक्षियों की दर्जनों प्रजातियां हमारी ईर्द-गीर्द घूमती है। बस जरूरत हैं इनके प्रति प्रेम जताने की।