8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिशा की बैठक में केंन्द्रीय मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारीयों को दिए दिशा- निर्देश

दिशा की बैठक में योजनाओं की समीक्षा की  

2 min read
Google source verification
दिशा की बैठक में योजनाओं की समीक्षा

बरसात में आरयूबी से होनी चाहिए जल निकासी

पाली. जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक शनिवार को जिला परिषद सभागार में हुई। इसमें योजनाओं की समीक्षा करते हुए केन्द्रीय विधि एवं न्याय कॉर्पोरेट राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए बरसात के समय रेलवे अण्डर ब्रिजों से पानी की निकासी सही तरीके से करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध करने को कहा।

मंत्री चौधरी ने कहा कि रेलवे लाइन पर आरयूबी में वर्षा का पानी भर जाता है। आवागमन में बाधा होती है। बाउण्ड्री वॉल के कारण पानी का बहाव आबादी के तरफ चला जाता है। इस कारण वर्षा के मौसम में रेलवे को फाटक खोलने की व्यवस्था रखने और आरयूबी से पानी की निकासी करवाने की व्यवस्था करवाने को कहा। जवाई बांध, बिरोलिया, नाना, मोरीबेड़ा, केसरगंज में फुटब्रिज बनवाने के लिए रेवले को प्रस्ताव भेजने को कहा। सालरिया गांव रेलवे लाइन के पास पानी भराव की समस्या समाप्त करने के निर्देश दिए।

प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

उन्होंने फ्रंट कॉरिडोर लाइन का कलक्टर, सिंचाई विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व संबंधित विभागों की समिति बनाकर निरीक्षण करने और मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

नरेगा योजना को लेकर उन्होंने श्रमिकों को समय पर भुगतान करने को कहा। शौचालयों के बकाया राशि का भुगतान भी भुगतान करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मॉडल तालाब, सडक़, रपट के कार्य व खेल मैदान के कार्य निर्धारित समय में करने, ढोला में सडक़ के नीचे से पानी निकासी के लिए पाइप लाइन का कार्य शीघ्र करने, केनपुरा सर्विस रोड का कार्य 30 जून तक करने को कहा। बीएसएनएल के अधिकारियों को जिले की शेष रही ग्राम पंचायतों को ऑप्टीकल फाइबर लाइन से जोडऩे को कहा।
अधिकारियों से की चर्चा

उन्होंने एमजेएसए, स्वच्छ भारत मिशन, पेंशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, ग्राम पंचायत व विद्यालयों में इन्टरनेट कनेक्शन, मिड-डे-मील, चिकित्सा, आईसीडीएस, खनन, शिक्षा, डिस्कॉम, पेयजल आदि के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए। केन्द्र व राज्य सरकार के पास गए प्रस्तावों की सूची सांसद कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा।

कलक्टर ने दी जानकारी
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिले में चल रही केन्द्रीय परिवर्तित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 233 ग्राम पंचायत में नरेगा के कार्य चल रहे हंै। जिले की 27 विद्यालयों में किचन शेड व 103 खेल मैदान की स्वीकृत जारी की गई है। टूटी रपटों को ठीक कराने का कार्य प्रगति पर है। मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में बताया। रानीकलां में टूटी रपट को शीघ्र ठीक कराने के साथ ही खेल मैदान के लिए 50 लाख की स्वीकृति जारी कराने व राजकियावास में ओवरब्रिज बनाने की मांग की।

दूध का करेंगे वितरण
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि 2 जुलाई से अन्नपूर्णा दूध की सप्लाई विद्यालयों में की जाएगी।

बैठक में जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी, एडीएम भागीरथ बिश्नोई, एसीईओ उदयभान चारण, समताराम गिरासिया, सांसद प्रतिनिधि राकेश भाटी आदि मौजूद थे।