15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाचार : इस गांव में बनेंगे किटाणु रहित सेनेटरी नेपकिन, एक घंटे में बन सकेंगे एक हजार नेपकिन

- सेनेटरी नेपकिन मेकिंग युनिट मशीन शुरू- रोजाना बन सकेंगे हजारो नेपकिन

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 16, 2022

नवाचार : इस गांव में बनेंगे किटाणु रहित सेनेटरी नेपकिन, एक घंटे में बन सकेंगे एक हजार नेपकिन

नवाचार : इस गांव में बनेंगे किटाणु रहित सेनेटरी नेपकिन, एक घंटे में बन सकेंगे एक हजार नेपकिन

-दिनेश शर्मा
पाली/गिरादड़ा। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को निजी शारीरिक स्वास्थ्य [ physical health ] के प्रति जागरूक करने और उन्हें बीमारियों से बचाने की कड़ी में अब महिला शक्ति गांवों में खुद ही सेनेटरी नेपकिन [ sanitary napkin ] बनाने में जुट गई है। इसी कड़ी में गिरादड़ा गांव में महिला समूह [ group of women ] नारी शक्ति केंद्र [ Nari Shakti Kendra ] की ओर से सेनेटरी नेपकिन मैकिंग मशीन लगाई गई है। जिला परिषद व राजविका के सहयोग से लगभग दस लाख की लागत से लगाई गई ये मशीन सेवन लेयर फेट सेनेटरी नेपकिन बनाएगी। साथ ही करीब घंटे भर में एक हजार व महीने भर में दो लाख नेपकिन का प्रोडक्शन संभव हो सकेगा।

यूवी स्टेरलाइजर मशीन भी लगाई
महिलाओं के लिए स्वच्छता का ध्यान रखते हुए नेपकिन सेनेट्राइज के लिए यूवी स्टेरलाइजर मशीन को लगाया गया है। इससे बैक्टीरिया खत्म हो सकेगा और नेपकिन की स्वच्छता बनी रहेगी।

40 महिलाओं को मिलेगा रोजगार
यहां पर करीब चालीस महिलाओं व युवतियों को रोजगार मिल सकेगा। चार से छह महिलाएं इस मशीन पर नेपकिन प्रोडक्शन का कार्य करेगी। दूसरी महिलाएं घर पर केंद्र चलाकर संकोची महिलाओं व युवतियों को समझाकर नेपकिन का न्यूनतम दर पर वितरण करेगी।

महिलाओं को दे रहे प्रशिक्षण
करीब दस गांवों की चालीस महिलाओं व युवतियों को सेनेटरी नेपकिन के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें नेपकिन के उपयोग के बारे में जानकारी दी जा रही, ताकि वो संकोची महिलाओं व युवतियों को इसके उपयोग के बारे में समझा सके और उनका संकोच खत्म कर सके। - गीता देवी सीरवी, महिला समूह लीडर