
मालपुरा. किरावल पंचायत के वार्ड तीन व डिग्गी में पंचायत समिति सदस्य के लिए सोमवार को उपचुनाव के लिए मतदान होगा।
पाली/सांडेराव/सोजत. जिले के सांडेराव तथा सोजत क्षेत्र में सांडिया ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में क्रमश: भावना उर्फ भागवंती और रामपाल बावरी ने जीत का परचम लहराया है। दोनों ही स्थानों पर नए सरपंच चुनने के लिए मतदाताओं ने उत्साह और जोश का प्रदर्शन किया। सांडेराव में 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 7201 मतदाताओं में से 2814 मतदाताओं ने मतदान कर गांव की सरपंच चुनीं।
साण्डेराव. सरपंच पद के लिए मतदान सोमवार सुबह आठ बजे से पुलिस सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह राणावत के सान्निध्य में सभी सातों बूथ पर ईवीएम से मतदाताओं ने वोट दिया। पूर्व सरपंच गवरीदेवी मेघवाल के फर्जी दस्तावेज के साथ चुनाव लडऩे के आरोपों पर सोनल खटीक ने चुनाव आयोग के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सुमेरपुर न्यायालय में अलग अलग परिवाद पेश कर मामला दर्ज करवाया था। तीन साल चली जांच के बाद सुमेरपुर न्यायालय ने गवरीदेवी के निर्वाचन को रद्द कर दिया। इसके बाद यहां सोमवार को सरपंच पद के लिए उपचुनाव कराया गया। 27 फरवरी को तीन महिलाओं ने अपने नामांकन दाखिल किए। नामवापसी के समय सोनल खटीक ने अपना नाम भावना खटीक के पक्ष में वापस ले लिया। इससे मुकाबला सुमन गर्ग तथा भावना खटीक के बीच रह गया। मतदान के लिए सुबह 8 से 12 बजे तक लगभग सभी बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगी रही। 12 बजे बाद मतदान का दौर धीमा पड़ गया। यहां तीन बजे तक कुल 33 प्रतिशत मतदान हुआ।
बाहर ही रोक दिया मतदाताओं को
दोपहर एक बजे कुछ लोग पोकरण, जैसलमेर , बाड़मेर, अहमदाबाद, मुम्बई से मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उनके नाम ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में नही होने पर उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। जब उन्होंने अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र बताया तो तहसीलदार ने विधानसभा चुनाव का कहकर उन्हें बाहर रोक दिया। इस पर एकबारगी माहौल गरमा गया। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति संभाली।
113 मतों से भावना जीती
चुनाव अधिकारी भवानी सिंह राणावत के अनुसार उपचुनाव में भावना खटीक 113 वोटों से विजयी रही। यहां कुल 2814 मतदाताओं ने वोट दिया। इसमें भावना के पक्ष में 1429 वोट तथा सुमन के पक्ष में 1316 वोट गए। 69 वोट नोटा में गए।
सोजत . ग्राम पंचायत साण्डिया में सरपंच पद के चुनाव सोमवार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुए। निवार्चक अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि सरपंच पद के उपचुनाव में कुल 3262 में से 1888 मत पड़े। रामपाल के पक्ष में 1222 तथा लक्ष्मण के पक्ष मे 606 वोट आए। नोटा को 60 मत मिले। इस पर रामपाल को विजयी घोषित किया गया। मतदान अधिकारी रामावतार मीणा व विजय सैन ने रामपाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Published on:
06 Mar 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
