12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां देखते ही देखते मकान की बॉलकनी गिरी, स्कूटी क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

-पाली शहर के सरदार पटेल नगर स्थित चीमा बाई संचेती स्कूल के निकट की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 20, 2021

यहां देखते ही देखते मकान की बॉलकनी गिरी, स्कूटी क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

यहां देखते ही देखते मकान की बॉलकनी गिरी, स्कूटी क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

पाली। शहर के सरदार पटेल नगर में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे एक मकान की बॉलकनी गिर गई। इस दौरान मकान में रहने वाला परिवार वाले घर में ही था, इस कारण किसी के चोटें नहीं आई। हादसे में घर के बाहर रखी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार शहर के सरदार पटेल नगर में चीमा बाई संचेती स्कूल के निकट रहने वाले मदनलाल पुत्र पुखाराम सरगरा मकान का मरम्मत कार्य करवा रहे थे। घर के मालिक द्वारा क्षतिग्रस्त बॉलकानी को तुड़वाई नहीं गई। सुबह यह बॉलकनी गिर गई।

तीन माह पूर्व करवाया था बॉलकनी का निर्माण
सरदार पटले नगर स्थित चीमा बाई संचेती स्कूल के पास निवास करने वाले मदनलाल ने बॉलकनी का निर्माण तीन माह पूर्व करवाया था। मंगलवार सुबह अचानक देखते ही देखते बॉलकनी गिर गई। गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया।

बॉलकनी गिरते ही घरों से बाहर निकले लोग
चीमा बाई संचेती स्कूल के निकट मंगलवार सुबह अचानक बॉलकनी गिरने के दौरान आस-पड़ौस के लोग घरों से दौड़कर बाहर निकल गए। बाहर आकर देखता बॉलकनी नीचे गिरी पड़ी थी। मलबा घर के बाहर बिखरा पड़ा था।