23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मृतकों की संख्या हुई चार, आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी युवती का भी दम टूटा

- पाली जिले के चोटिला गांव में आकाशीय बिजली गिरने का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 13, 2022

मृतकों की संख्या हुई चार, आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी युवती का भी दम टूटा

मृतकों की संख्या हुई चार, आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी युवती का भी दम टूटा

पाली/रोहट। पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के चोटिला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी 18 साल के युवती का उपचार के दौरान दम टूट गया। हादसे में मृतकों की संख्या अब चार हो गई हे। इससे पहले 8 अक्टूबर को 3 जनों की इस हादसे में मौत हुई थी।

रोहट थाना पुलिस ने बताया कि 8 अक्टूबर को चोटिला गांव के पास किसान जसंवत सिंह के खेत में मूंग की फसल की कटाई कर रहे थे। बरसात होने पर किसान पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। इस दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरने से रूकमा देवी ( 27) पत्नी दीपाराम सरगरा, प्रेमीदेवी ( 52) पत्नी बाबूलाल वैष्णव और रूपीदेवी ( 35) की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जबकि रघुवीर (20) पुत्र कालूराम सरगरा, दुर्गाराम (19) पुत्र कालूराम सरगरा,मानाराम (40) पुत्र हरजी सरगरा, कृष्णपाल सिंह (29) पुत्र ईश्वर सिंह राजपूत और पूरण (18) पुत्री राजूराम सरगरा, कैलाश गिरी (31) पुत्र जोगागिरी, हनुवंत सिंह (58) पुत्र रतनिसंह राजपूत और दिनेश गिरी (21) पुत्र सुरेश गिरी झुलस गए थे। पांचों झुलसे लोगों को जोधपुर रैफर किया गया था। बुधवार देर रात को उपचाराधीन पूरण पुत्री राजूराम सरगरा का दम टूट गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया।

तबियत बिगडऩे से युवक की मौत
सोजत। सोजत नगर के नर्सिंगपुरा कॉलोनी में एक युवक की तबियत बिगड़ जाने से सोजत अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का अंतय परीक्षण करवा परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू की है। एएसआई बाबुसिंह ने बताया कि खेरवा हाल नर्सिंगपुरा सोजत निवासी मांगीलाल प्रजापत (29) पुत्र अणदाराम की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया था। जिसकी संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बाद पुलिस ने शव का अंतय परीक्षण करवा परिजनों को सुपुर्द किया है।