scriptश्रीलंका में जम्बूरी, राजस्थान के 52 स्काउट-गाइड लेंगे भाग | Scout-guides from Rajasthan will participate in Jamboree in Sri Lanka | Patrika News
पाली

श्रीलंका में जम्बूरी, राजस्थान के 52 स्काउट-गाइड लेंगे भाग

Jamboree in Sri Lanka : 20 से 26 फरवरी तक ट्रिंकोमाली श्रीलंका में होगा जम्बूरी का आयोजन। पाली जिले के 27 सदस्य दल का किया चयन।

पालीFeb 07, 2024 / 08:30 pm

rajendra denok

श्रीलंका में जम्बूरी, राजस्थान के 52 स्काउट-गाइड लेंगे भाग

श्रीलंका में जम्बूरी, राजस्थान के 52 स्काउट-गाइड लेंगे भाग

Jamboree in Sri Lanka : पाली जिले से 27 सदस्यीय दल जम्बूरी में भाग लेने के लिए श्रीलंका जाएंगे। सीओ गाइड डिम्पल दवे ने बताया कि राजस्थान से 21 स्काउट, 05 गाइड, 03 यूनिट लीडर, तीन इंटरनेशनल सर्विस टीम के सदस्य और 20 वयस्क लीडर पैकेज स्कीम के तहत भाग लेंगे। राजस्थान से भाग लेने वाले 52 सदस्यों के दल का प्रतिनिधित्व सीओ स्काउट पाली गोविन्द मीना करेंगे।
उन्होंने बताया कि भारत के 103 सदस्य दल में 52 संभागी राजस्थान से होंगे। राजस्थान के दल में से 27 सदस्य पाली जिले के हैं। जिसमें 11 स्काउट, 03 गाइड, 02 यूनिट लीडर और तीन इंटरनेशनल सर्विस टीम के सदस्य तथा आठ संभागी पैकेज स्कीम के तहत सहभागिता करेंगे। सीओ स्काउट गोविंद मीणा ने बताया की जिले से इस जंबूरी के लिए राज्य से सर्वाधिक संख्या 45 सदस्य द्वारा आवेदन किया गया था।
इनको हुआ चयन
जिसमें से अंतिम रूप से 27 सदस्यों का चयन हुआ है। जिले से स्काउट के रूप में हितेश चौधरी, जतिन सोनी, हिमांशु, निशांत सांखला, महेशकुमार, तरुण वैष्णव, प्रदीप कुमावत, रंजीत वैष्णव, राजवंशसिंह जोधा, राजवर्धनसिंह पवार, वीरभद्र, गाइड में रितिका, वर्शिका, अर्णीत कौर, यूनिट लीडर के रूप में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सोजत से जयदेव व्यास तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल तालकिया से महेंद्र कुमार का चयन किया गया है। जिले से अंतरराष्ट्रीय सर्विस टीम के सदस्य के रूप में सहायक स्टेट कमिश्नर गाइड एवं पूर्व अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग नूतन बाला कपिला, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर पाली एवं प्रधानाचार्य राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतकुमार परिहार और सीओ स्काउट पाली गोविंद मीणा का चयन किया गया है।
जिले से पैकेज स्कीम के तहत ओमप्रकाश, मोहनलाल जाट, महेंद्रसिंह लखावत, चुन्नीलाल चौहान, प्रमिला शर्मा, गीता चौधरी, उर्मिला जोशी और सहायक जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला कमिश्नर प्रकाशचंद्र सिंगारिया का चयन किया गया है। राजस्थान का 52 सदस्य दल 19 फरवरी को सांगानेर जयपुर एयरपोर्ट से श्रीलंका के लिए रवाना होगा। 20 फरवरी को सुबह 4 बजे कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। वहां से श्रीलंका जंबूरी की व्यवस्था से त्रिंकोमाली जंबूरी साइट पर ले जाया जाएगा।

Hindi News/ Pali / श्रीलंका में जम्बूरी, राजस्थान के 52 स्काउट-गाइड लेंगे भाग

ट्रेंडिंग वीडियो