20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

एसी स्लीपर बस में जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसी सीट और सैकंड क्लास जैसी बर्थ

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से जयपुर से महाराष्ट्र के कल्याण के लिए शुरू हुई एसी स्लीपर बस सेवा कुछ ही दिनों में ही लोकप्रिय हो गई। इस बस के बारे में रोजाना पूछताछ हो रही है। इस बस में सफर करने के लिए ऑनलाइन भी बुकिंग हो रही है।

Google source verification

पाली. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से जयपुर से महाराष्ट्र के कल्याण के लिए शुरू हुई एसी स्लीपर बस सेवा कुछ ही दिनों में ही लोकप्रिय हो गई। इस बस के बारे में रोजाना पूछताछ हो रही है। इस बस में सफर करने के लिए ऑनलाइन भी बुकिंग हो रही है।पाली और सिरोही से रात्रि में सफर करने वालों के लिए यह बहुत काफी उपयोगी साबित हुई है। पत्रिका टीम ने शुक्रवार को इस बस का अवलोकन करके सुविधाओं की जानकारी ली। बस में कुल 42 यात्री सफर कर सकते हैं। इनमें 15 स्लीपर बर्थ उपलब्ध हैं। बैठने के लिए एक साइड में दो-दो और एक साइड में एक सीट के सेट लगे हुए हैं। सिंगल सीट वाली कतार के ऊपर सिंगल स्लीपर बर्थ और डबल सीट की कतार के ऊपर डबल स्लीपर बर्थ उपलब्ध हैं। इसमें सफर कर रहे यात्रियों से बात की तो उन्होंने कहा, इसकी सीट जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसी और बर्थ ट्रेन के एसी सैकंड क्लास जैसी हैं।

1268 किमी का सफर तय करती हैजयपुर स्थित डीलक्स आगार की बस जयपुर के सिंधी कैंप स्थित केंद्रीय बस स्टैंड से रोजाना दोपहर 2 बजे रवाना होकर 1268 किलोमीटर की दूरी साढ़े 25 घंटे में तय कर अगले दिन कल्याण पहुंचती है। यह बस शाम 4.30 बजे अजमेर, 5.45 बजे ब्यावर, 6.30 बजे बर, 7.08 बजे सोजत, रात 8 बजे पाली, 10.30 बजे सिरोही, रात 12.30 बजे आबूरोड, अगले दिन सुबह 6.30 बजे अहमदाबाद, 8.50 बजे वडोदरा, 11.15 बजे सूरत, दोपहर 1.25 बजे वापी, अपराह्न 3.30 बजे कल्याण पहुंचती है। वापसी में यह बस शाम 4 बजे कल्याण से रवाना होकर 7.15 बजे वापी, रात 8.45 बजे सूरत, 11.15 बजे वडोदरा, रात 12.45 बजे अहमदाबाद, अगले दिन सुबह 5.15 बजे आबूरोड, 6.50 बजे सिरोही, 9 बजे पाली, 11.20 बजे ब्यावर, 12.30 बजे अजमेर, अपराह्न 3.30 बजे जयपुर पहुंचती है।

शिवगंज और सिरोही से सबसे ज्यादा यात्रीभार

जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, बर, रायपुर मारवाड़, सोजत सिटी, पाली, सांडेराव, सुमेरपुर, शिवगंज, सिरोही, आबूरोड, पालनपुर चौराहा, मेहसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वलसाड़, वापी, भिवंडी और कल्याण के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। बस के परिचालक ने बताया कि अभी जयपुर से पाली के बीच में यात्रीभार कम मिल रहा है। शिवगंज और सिरोही से सबसे ज्यादा यात्रीभार मिल रहा है।