23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

SocialLife : ढलती उम्र में सेवा का ऐसा जज्बा, देखकर आप भी मुस्कुरा उठोगे, देखें वीडियो

SocialLife : इन बुजुर्गों की सेवा लगन से की जा रही जल सेवा युवाओं के लिए प्रेरणा बनने लगी है।

Google source verification

पाली

image

Rajkamal Vyas

Jun 19, 2023

SocialLife : भीषण गर्मी में शहर के बुजुर्ग बसों में सवार यात्रियों की ठंडे पानी से प्यास बुझाने का पुनीत कार्य कर रहे है। जनसेवा में समर्पित बुजुर्ग रोजाना प्याऊ पर खड़े रहकर यात्रियों की सेवा कर रहे है। यहां बात कर रहे हैं हाउसिंग बोर्ड बस स्टैण्ड पर संचालित हाउसिंग बोर्ड सेवा समिति की श्रीराम प्याऊ पर जल सेवा में लगे बुजुर्गों की। जो भरी दोपहर में जल सेवा कर रहे है। इन बुजुर्गों की सेवा लगन से की जा रही जल सेवा युवाओं के लिए प्रेरणा बनने लगी है।

बसों में चढ़कर करते हैं जल सेवा
ये बुजुर्ग बसों में चढ़कर सीट पर बैठे यात्रियों को जल सेवा कर रहे है। ताकि यात्रियों को धूप में बस से नीचे नहीं उतरना पड़े। यात्रियों को जल पिलाने के साथ बोतल भरकर दे रहे है। बस चालक भी प्याऊ पर बस रोक यात्रियों को पानी पिलवाते है।

20 साल से कर रहे प्याऊ संचालन
प्याऊ संचालक 80 वर्षीय खिवराज कंसारा पिछले 20 साल से राहगीरों व यात्रियों को गर्मी में पानी पिलाने का कार्य कर रहे है। शुरुआत में ड्रम में बर्फ डालकर पानी पिलाया जाता था। फिर 20 कैंपर व वर्तमान में 170 ठण्डे कैंपर से यात्रियों को ठंडा पानी पिला रहे है। उनका कहना है कि पानी पिलाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।

हर दिन कर रहे सेवा
75 वर्षीय मोहनलाल सैन रोजाना यात्रियों को पानी पिला रहे है। गर्मी में चलने वाली इस जल सेवा में एक भी दिन ऐसा नहीं निकलता है कि जब वह न पहुंचे। वे बस में बैठे यात्रियों को उनकी सीट पर जाकर पानी पिलाते है। उनका कहना है कि घर में रहने से अच्छा है कि मानव सेवा में ही निकले।

सेवानिृवत्ति के बाद कर रहे सेवा
जलदाय विभाग से सेवानिवृत 65 साल के छोटूृसिंह भी रोजाना प्याऊ पर सेवा देने आते है। समाजसेवा की ललक उन्हें प्याऊ पर खींच लाती है। इससे उन्हें जीवन में सुकून मिलता है।