
सेंदड़ा सरपंच बैठे भूख हड़ताल पर
रायपुर मारवाड़. सेंदड़ा के रेलवे अंडरपास की समस्या के मामले में जिम्मेदारों की अनदेखी जारी है। सोमवार को सेंदड़ा सरपंच शंकरलाल कटारिया ने स्थायी समाधान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। अंडरपास के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे सरपंच को ग्र्रामीणों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। इधर, देर शाम तक वहां न तो प्रशासन पहुंचा न ही रेलवे अधिकारी हरकत में आए। जिम्मेदारों की इस अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने शाम को अंडरपास के समक्ष नारेबाजी कर आक्रोश जताया।
सवेरे घर से निकले सरपंच कटारिया सेंदड़ा से ब्यावर जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर बने रेलवे अंडरपास के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ गए। इसकी जानकारी पर सेंदड़ा व केसरपुरा से बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे। उन्होंने देर शाम तक सरपंच के साथ वहां बैठ समर्थन किया। इस दौरान वहां पूर्व जिला परिषद सदस्य मुन्नीदेवी रावत, पूनमसिंह भाटी, राहुल गुप्ता, कमल कुमार, राजेन्द्रसिंह केसरपुरा, कर्मवीरसिंह, राजू पटेल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
निकासी शुरू कर डाली कंकरीट
रविवार को सरपंच कटारिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रेलवे दोहरीकरण कार्य स्थल पर धरना प्रदर्शन किया था। तब हरकत में आए रेलवे ठेकेदार ने अंडरपास में जमा पानी की मशीन लगवा निकासी शुरू की थी। सोमवार को ठेकेदार ने अंडरपास में जमा पानी निकासी करवा दी। साथ ही अंडरपास में हो रखे गड्ढों को लेकर वहां कंकरीट डलवानी शुरू की है।
जिम्मेदारों की अनदेखी से सडक़ों पर उतरे ग्रामीण
सेंदड़ा व केसरपुरा के ग्रामीण पिछले चार माह से इस अंडरपास की समस्या को लेकर जिम्मेदारों को ज्ञापन देते आ रहे है। लेकिन प्रशासन व रेलवे अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या की अनदेखी की। इससे अब ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने पर विवश होना पड़ रहा है।
ये रखी मांग
सरपंच कटारिया ने बताया कि अंडरपास निर्माण के समय ठेकेदार ने लापरवाही बरती। इससे अंडरपास में पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया। इससे बारिश के दिनों में अंडरपास लबालब हो गया। इससे कई दिनों तक आवागमन अवरुद्ध रहा। अब बारिश थमने के बाद जमीन से पानी का रिसाव निरंतर जारी है। इससे अंडरपास में पानी का भराव रहता है। जिससे रोडवेज बसों की गांव में आवाजाही बंद हो गई है। सरपंच ने बताया कि जब तक अंडरपास में सीसी सडक़ का निर्माण करने के साथ ही नाली निर्माण करवा पानी निकासी का स्थायी समाधान नहीं किया जाता तब तक भूख हड़ताल जारी रखेंगे।
देर शाम पहुंचे उप तहसीलदार
रायपुर मारवाड़. सेंदड़ा उप तहसीलदार चैनाराम पटेल देर शाम को सरपंच कटारिया से मिलने अंडरपास के पास पहुंचे। उन्होंने सरपंच की मांगें सुनी और उच्चाधिकारियों को हालात से अवगत कराया। इस दौरान सज्जनसिंह, दादासिंह, सुखदेव जांगिड़ सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।
Published on:
26 Nov 2019 06:10 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
