18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sewerage system: करोड़ों रुपए खर्च कर मोल ली परेशानी

नगर परिषद मानती हैं सीवरेज लाइन चॉकसीवरेज सिस्टम फेल, सड़कों पर फैल रहा गंदा पानी

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Aug 20, 2023

sewerage system: करोड़ों रुपए खर्च कर मोल ली परेशानी

sewerage system: करोड़ों रुपए खर्च कर मोल ली परेशानी

शहर में 404 करोड़ रुपए खर्च कर गंदगी से निजात दिलाने व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइनों का जाल बिछाया गया, जो पूरी तरफ से फेल हो चुका है। इतनी राशि खर्च करने के बाद जो परेशानी मोल ली गई है, उसका तोड़ नहीं मिल रहा।
सीवरेज की हौदियों से गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइनों से जलापूर्ति शुरू होते ही गंदा व बदबूदार पानी आता है। हालांकि, अब नगर परिषद को यह जरूर पता लगा है कि सीवरेज लाइन जगह-जगह चॉक है और पानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक कम पहुंच रहा है। इन लाइनों को साफ करने के लिए नगर परिषद की ओर से कुछ जगह पर सीवरेज लाइनों को साफ करने के बाद भी पानी निकासी नहीं हो रही। वहीं कई जगह पर हौदियों के ओवरफ्लो होने का कारण भी पता नहीं लग रहा।
इन क्षेत्रों में सड़कों पर बह रहा सीवरेज का पानी
शहर के टैगोर नगर, सत्यनारायण मार्ग, रामदेव रोड, व्यास कॉलोनी, सर्वो ंदय नगर क्षेत्र, अण्डरब्रिज जाने वाले मार्ग पर, हाउसिंग बोर्ड, रामलीला मैदान, रजत विहार, नया गांव, केशव नगर, नया बस स्टैण्ड क्षेत्र आदि। आदर्श नगर में सीवरेज कनेक्शन नहीं होने के बावजूद सीवरेज लाइन पूरी भरी है।
हर समय बहता पानी
रामलीला मैदान क्षेत्र में सीवरेज की अधिकांश हौदियों से हर समय पानी बहता है। क्षेत्र के भरत परिहार ने बताया कि इसकी शिकायत भी कई बार कर चुके है, लेकिन सुनवाई नहीं है। सड़क पर कीचड़ फैल गया है। बदबू भी फैली रहती है।
नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य से सवाल-जवाब
सवाल: सीवरेज की हौदियों से गंदा पानी बहने का क्या कारण है?
जवाब: हमने हाल ही में पता किया है कि व्यास सर्कल से महावीर नगर व महावीर नगर से मंडिया रोड एसटीपी तक लाइन चॉक है। इससे कम मात्रा में पानी एसटीपी तक पहुंच रहा है।
सवाल: शहर के टैगोर नगर व नया बस स्टैण्ड क्षेत्र में भी सीवरेज ओवरफ्लो है?
जवाब: उस क्षेत्र में 36 मैन हॉल है। जो लम्बे समय से चॉक थे। वहां अभी भी ब्लॉकेज है। उनको खुलवाने का कार्य शुरू करवाया है।
सवाल: सत्यनारायण मार्ग, सर्वोदय नगर आदि क्षेत्रों में भी ऐसे ही हाल क्यों है?
जवाब: सीवरेज की मैन लाइन चॉक होने के कारण ही सभी जगह ऐसे हालात है। सत्यनारायण मार्ग पर टीम भेजकर जांच करवा रहे है। वहां सीवरेज ओवरफ्लो होने का कारण अभी पता नहीं लगा है। हमने दौसा से भी एक टीम सीवरेज की सफाई के लिए बुलवाई है।