
नवलखा मंदिर में पूजन करती महिलाएं।
जैन युवा संगठन की ओर से शत्रुंजय, गिरनार व बाहुबली तीर्थ यात्रा संघ महोत्सव के तहत नवलखा भगवान मंदिर में नव्वांणु प्रकार का पूजन किया। भक्ति गीत गाते हुए विधि-विधान से भगवान का की आराधना कर यात्रा की सफलता के साथ विश्वकल्याण की प्रार्थना की। मंदिर परिसर भगवान के जयकारों से गूंज उठा। पूजन में नवलखा महिला मंडल व मुनिसुव्रत महिला मंडल ने विशेष सहयोग किया। महोत्सव में राकेश मेहता, निहालचंद कावड़िया, धवल भंडारी, रुपेश पारख, पुनीत कोका, अनिल छाजेड़, पुनीत सालेचा, नरेश मेहता, संभव सांड, निलेश मेहता, नरेंद्र गोलछा, विकास श्रीश्रीमाल, भूपेश रेड, नवरत्न सालेचा, नमन मेहता, नीलेश सुराणा, मितेश बाफना ने प्रभु की भक्ति की।
अन्तराय कर्म निवारण पूजा आज
जैन युवा संघठन अध्यक्ष राकेश कुण्डलिया व सचिव कल्पेश लोढ़ा ने बताया कि शत्रुंजय, गिरनार, बाहुबलि तीर्थ यात्रा संघ स्पेशल रेलगाड़ी-जिनशासन एक्सप्रेस के तहत शुक्रवार को अन्तराय कर्म निवारण पूजन किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जिन शासन एक्सप्रेस गांव सांझी कल
महोत्सव के तहत 23 दिसम्बर दोपहर 2 बजे नवलखा मंदिर आराधना भवन में जिन शासन एक्सप्रेस गांव सांझी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमे 200 बच्चे, युवा सहित युवतियां भक्ति गीतों की सरगम के साथ प्रस्तुति देंगे। इसका आगाज बालिका विंग की ओर से नवकार वंदना से किया जाएगा। लेडीज विंग की ओर से खम्मा घणी धर्म की राह में केशरिया बालम पधारो संघ निमंत्रण दिया जाएगा। साथ ही अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
गांव सांझी को लेकर की तैयारी
गांव सांझी को लेकर बच्चे, युवा आदि तैयारी में जुटे है। इसमे नीलम कुण्डलिया, पारुल लोढ़ा, सुरेखा गोगड़, दीपिका वेदमुथा, ममता सिंघवी, यशा मालु, मीतिशा भंडारी, चित्रा मेहता, संतोष कवाड, प्रीति संचेती, गरिमा चौपड़ा, नेहा मरलेचा, दिव्या कागरेचा, श्वेता सांड आदि सहयोग कर रही है।
Published on:
22 Dec 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
