पाली। दशहरा पर बुधवार को दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की ओर से शहर में शौर्य प्रदर्शन किया गया। मातृशक्ति ने हवा में तलवार व लाठी लहराई। विजयादशमी पर इन्द्रा कॉलोनी से गाजे-बाजे और नारों के साथ शौर्य यात्रा रवाना हुई। जिसमें सिर पर साफ बांधे…, श्वेत वस्त्र पहने… और भगवा ध्वज लहराते… मातृ शक्ति शिवाजी सर्किल पहुंची।
वहां मातृशक्ति ने शौर्य का प्रदर्शन कर भारतीय संस्कृति के दर्शन कराए। यहां से शौर्य यात्रा बापूनगर रोड, सूरजपोल-नहर मार्ग होते हुए सूरजपोल पहुंची। वहां मातृशक्ति के लाठी चलाने व तलवार लहराने के प्रदर्शन को शहरवासी निहारते रह गए। इसके बाद शौर्य यात्रा अम्बेडकर सर्किल होते हुए रतनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई।
फूल बरसाकर किया स्वागत
मातृशक्ति की शौर्ययात्रा देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। शहरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया। शोभायात्रा में महिषासुर मर्दानी की झांकी हर किसी के आकर्षक का केंद्र रही। विभाग संयोजिका विनीता तनवानी नें बताया कि यात्रा में मुख्य वक्ता मातृशक्ति केंद्रीय संयोजक अभिलाषा, प्रान्त संयोजक कुसूम थावानी, प्रांत उपाध्यक्ष सुमन पुरोहित, मातृशक्ति विभाग संयोजक प्रकाश कंवर, जिला संयोजक प्रीति दाधीच, जिला सह संयोजक डिम्पल शर्मा, प्रान्त छात्रा प्रमुख भावना सोनी, प्रियंका माली, पलक शर्मा, सन्तोष वैष्णव, याशिका थावानी, रेखा सोलंकी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।