26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : पाली में भरेगा शीतला माता मेला, 31 गैर दल करेंगे नृत्य

-पाली शहर के आदर्श नगर स्थित शीतला माता मंदिर में दर्शनार्थ उमड़ेंगे लोग

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 14, 2023

पाली। नगर परिषद के तत्वावधान में बुधवार को आदर्श नगर स्थित शीतला माता मन्दिर प्रांगण में मेला आयोजित होगा। मेले में इस बार अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गैर दलों समेत 31 से अधिक गैर दल पांरपरिक फाग गीतों पर रंग-बिरंगे परिधानों में समाज के युवा व बुजुर्गं अपनी उत्कृष्ट नृत्य कला की प्रस्तुति देंगे। गैर दलों का पुष्प वर्षा से स्वागत करने के साथ गुड़ की भेली, स्मृति चिन्ह, झण्डा एवं साफा-माला पहनाकर सम्मानित किया जाएगा।

महिलाएं करेगी गेर नृत्य
मेले में इस बार महिला गेर भी शामिल होगी। जो अपनी पांरपरिक वेशभूषा में पेरों में घुंघरू बांध चंग की थाप पर अपनी नृत्य कला की प्रस्तुति देंगी। मेले के दौरान शाम 4 बजे भजन गायक रमेश माली सुमधुर भक्ति से ओत-प्रोत भजनों की शानदार प्रस्तुती देंगें।

ये अतिथि करेगें शिरकत
सभापति भाटी ने बताया कि मेले में सांसद पीपी चौधरी मुख्य अतिथि होगें। जबकि जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, पूर्व सभापति केवलचन्द गुलेच्छा, प्रदीप हिंगड़, पाली प्रधान मोहनी देवी-पुखराज पटेल, रोहट प्रधान सुनिता राजपुरोहित, समाज सेवी नेमीचन्द चौपड़ा, पंडित शभुंदत शर्मा, खेड़ापा रामद्वारा के संत सुरजनदास महाराज अतिथि के रूप में शिरकत करेंगें।

इस प्रकार रहेगी व्यवस्था
मेला स्थल एवं गैर दलों के आने वाले मार्ग पर विशेष रोशनी की गई है। आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कर्मचारी नियुक्त किए है। मेला स्थल पर कड़ी सुरक्षा बन्दोबस्त किए गए है। सीसीटीवी कैमरे से मेले की प्रत्येक गतिविधियोें पर नजर रखी जाएगी। बेरिकेंटिग भी की गई है। मेले का प्रसारण एलसीडी व युट्युब चैनल पर भी किया जाएगा।

तैयारियों को दिया अंतिम रुप
इधर, मंगलवार को नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, मेला संयोजक पुष्पा सोमनानी, सह संयोजक दिलीप कुमार ओड़ तथा समिति के 31 सदस्य मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में सक्रियता से जुटे रहे। सभापति भाटी एवं मेला समिति पदाधिकारियों ने मेलें की सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता इन्तजाम के लिए अधिकारियों को पाबन्द किया है।