
VIDEO : वेब सीरीज आश्रम के खिलाफ शिव सेना हिंदुस्तान का फूटा गुस्सा
पाली। सोशल मीडिया एवं मैक्स प्लेयर पर प्रसारित हो रही वेब सीरीज आश्रम के निर्माता प्रकाश झा व मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता बॉबी देओल के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ वेब सीरीज आश्रम पर रोक लगाने की मांग को लेकर शिव सेना हिंदुस्तान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपा।
शिव सेना हिंदुस्तान के जिला प्रमुख राजू देवासी ने बताया कि सोशल मीडिया एवं मैक्स प्लेयर पर बॉबी देओल के मुख्य अभिनय में बनाई गई वेब सीरीज आश्रम का प्रसारण हो रहा है। जिसमें हिंदू समाज के 2 वर्ग दलित तथा स्वर्ण समाज में टकराव के साथ ही हिंदू समाज के ऋषि-मुनियों व संतों को वेब सीरीज के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है।
वहीं महिलाओं के साथ आपत्तिजनक दृश्य दिखाने जाने को लेकर बच्चों पर बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है। देवासी ने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इस वेब सीरीज को बंद करें और निर्माता व अभिनेता के खिलाफ कार्यवाही करें।
Published on:
22 Dec 2020 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
