
VIDEO : बढ़ती महंगाई को लेकर शिवसेना का विरोध-प्रदर्शन
पाली। शिवसेना ने डीजल व पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सोमवार को प्रधानमंत्री व पेट्रोलियम मंत्री के नाम जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिवसेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया।
सेवा सेना जिला प्रमुख सोहनसिंह राव ने बताया कि डीजल पेट्रोल, व गैस सिलेण्डरों के दाम आसमान छू रहे है। कोविड-19 जैसी महामारी में आम आदमी पहले से ही बहुत परेशान है। डीजल व पेट्रोल के दाम बढऩे से देश में और ज्यादा महंगाई बढ़ेगी। जिससे आम जनता की कमर टूट जाएंगी।
ज्ञापन देते समय दीपक जोशी, विनोद डाबी, मंगल बंजारा, प्रकाश वैष्णव, प्रकाश राठौड़, अतुल मिश्रा, लोकेन्द्रसिंह, विशाल सैनी, नरेश शर्मा, अशोक शर्मा, नरपत भाटी, यशपालसिंह, के.के. शुक्ला, लक्ष्मणसिंह कुम्पावत, दिलीप कुमार, ललितसिंह राठौड़, मुकेश परिहार, चेतनदास वैष्णव, पुखराज दामोदर, गणपत वैष्णव व श्रवण विश्नोई सहित कई जने मौजूद थे।
नर्सिंग कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
पाली। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कोरोना वॉरियर्स के रूप में नियुक्त नर्सिंग कर्मियों ने जिला कलक्टर से नियमित कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि बांगड़ अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को नर्सिंग कर्मियों को नियमित ड्यूटी पर लगाने को कहा गया था। इसकी पालना नहीं की जा रही है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में लगी किरण, निकिता, नरगिस, आशा, नसरीन, जन्नत, संजू मौर्य आदि ने बताया कि उन्होंने कोविड 19 में पिछले दो माह तक पूर्ण निष्ठा से कार्य किया है।
Updated on:
13 Jul 2020 06:40 pm
Published on:
13 Jul 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
