16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवगंज महोत्सव : गायक कैलाश खेर के मोहपाश बंधकर झूमी शिव नगरी

अमृत वर्षा के बाद सजी महफिल, देर रात तक डटे रहे हजारों श्रोता- अगड बम बम पर माहौल बना शिवमय, लोग झूमने पर मजबूर- रिद्धि सोनी बनी मिस शिवगंज, कंचन परिहार मिसेज शिवगंज व राजा आर्य बने मिस्टर शिवगंज

3 min read
Google source verification
शिवगंज महोत्सव : गायक कैलाश खेर के मोहपाश बंधकर झूमी शिव नगरी

शिवगंज महोत्सव : गायक कैलाश खेर के मोहपाश बंधकर झूमी शिव नगरी

शिवगंज(सिरोही) . शिवगंज के स्थापना दिवस महोत्सव पर सोमवार रात को देश के ख्यातनाम सूफी गायक व कम्पोजर पदमश्री कैलाश खेर ने पेवेलियन मैदान में अपनी आवाज का वो जादू बिखेरा की हजारोंं की संख्या में मौजूद श्रोता उनकी आवाज के मोहपाश में बंधकर झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम की शुरूआत में एक मौका ऐसा भी आया जब एक बारगी तो ऐसा लगा कि बारिश की वजह से शो नहीं हो पाएगा, लेकिन शिव की नगरी पर महादेव की मेहरबानी अमृत वर्षा के रूप में होने के बाद जो भक्ति रस की सरिता प्रवाहित हुई, उसने महोत्सव को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में विधायक संयम लोढ़ा, सिरोही जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल, जालोर जिला कलक्टर निशांत जैन, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी, प्रमुख भामाशाह एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

देश के सुप्रसिद्ध सुफी गायक कैलाश खेर का कार्यक्रम रात नौ बजे निर्धारित था। कार्यक्रम को लेकर उनका कैलाश बैंड और टीम के सदस्य अपने निर्धारित समय पर पेवेलियन मैदान पहुंच कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे थे। पेवेलियन मैदान में भी भारी संख्या में लोग पहुंच चुके थे। इस आयोजन को लेकर लोगों में भी जबरदस्त उत्साह था। इस बीच अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस वजह से मंच पर लगाया गया सेटअप भी हटाना पड़ा। कुछ ही देर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। जिसके चलते कुर्सियों पर बैठे लोग भी इधर उधर जाकर अपने आपको भीगने से बचाने का जतन करते देखे गए। बारिश की वजह से एक बारगी तो ऐसा लगा कि यह शो नहीं हो पाएगा। इसे लेकर लोगों में भी निराशा झलकने लगी, लेकिन भगवान शिव की मेहरबानी हुई और कुछ ही देर में बारिश भी रूक गई और आसमान साफ हो गया। इसके बाद मंच पर एक बार फिर से कैलाशा का सेटअप सजने लग गया।

भक्ति में शक्ति का हुआ अहसास
श्रोताओं के उत्साह को देखते हुए कैलाश खेर ने माहौल को शिवमय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जैसे ही वे मंच पर आए हजारों की संख्या में मौजूद श्रोताओं की उनके प्रति दीवानगी देखी गई। शहरवासियों के स्वागत व उत्साह से अभिभूत कैलाश खेर ने भी एक बार तो यह कह दिया कि आज वे पूरी रात गाएंगे।

अमृत वर्षा के बाद सजी महफिल, देर रात तक डटे रहे हजारों श्रोता

मंच पर आते ही पदमश्री कैलाश खेर ने कहा कि सुख बांटने के लिए दु:ख स्वयं लेने होते हैं, यहीं शिव सूत्र है अर्थात प्रकृति का सिद्धांत यहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ अच्छा होने वाला है इसलिए भगवान शिव ने आसमान से बारिश के रूप में अमृत वर्षा की है। इसके साथ ही उन्होंने जागा जोगी दे नाल नी.. गाकर बारिश की वजह से जो निराशा थी, उसे आशा में परिवर्तित कर दी। इसके बाद जो महफिल सजी वह रात एक बजे तक अनवरत जारी रही। इस दौरान खेर ने मैं तो तेरे प्यार का दीवाना हो गया.. तेरी दीवानी.., चौक पुरावों माटी रंगावो, आज मेरे पिया घर आएंगे.., सैया सैया.., कैसे बताएं कि तुमको चाहे, यारा बता ना पाएं.., कच्चे धागे तेरे प्यार में न तोडऩा.., कौन है वो कौन है वो कहां से आया.., ये महल अटारी नहीं चाहिए.., मंगल मंगल मंगल हो.., अल्लाह के बंदे हंस दे.. अगड बम बम, अगड बम बम सुनाकर श्रोताओं को अपनी गायकी के मोहपाश में ऐसा बांध कि देर रात तक हजारों लोग पेवेलियन में डटे रहे।
पगड़ी का रखा मान, भामाशाहों का भी सम्मान
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका प्रशासन और महोत्सव समिति की ओर से विधायक लोढ़ा, जिला कलक्टर सिरोही, जिला कलक्टर जालोर, पुलिस अधीक्षक सिरोही, पालिकाध्यक्ष शिवगंज ने मंच पर कैलाश खेर का साफा पोशी कर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। खेर ने भी राजस्थानी पगडी का मान रखते हुए उसे उतारा नहीं बल्कि दो गीत उसी साफे को पहने गाकर पगड़ी का मान रखा। इस अवसर पर पालिका एवं प्रशासन की ओर से शिवगंज महोत्सव में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों और कैलाश नगर में कॉलेज का निर्माण करवाने वाले भामाशाह टोरसो ग्रुप के मालिक, राजमाता बायोसा मूर्ति प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए मंदिर प्रबंधन समिति व उद्यमेश्वर महादेव मंदिर प्रतिष्ठा आयोजन समिति का साफा, पुष्पहार व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।

रिद्धि सोनी बनी मिस शिवगंज

समारोह में मिस शिवगंज, मिसेज शिवगंज और मिस्टर शिवगंज प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों ने शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल की ओर से दिए गए परिणाम में रिद्धि सोनी मिस शिवगंज चुनी गई। जबकि भव्या जैन द्वितीय तथा डॉली गुर्जर तृतीय स्थान पर रही। मिसेज शिवगंज कंचन परिहार चुनी गई। जबकि प्रिया सोनी द्वितीय तथा धनवंती गोयल तृतीय स्थान पर रही। इन विजेताओं को विधायक संयम लोढ़ा ने पुरस्कार प्रदान किए। शिवगंज महोत्सव के सफल आयोजन कि लिए आयोजन समिति सदस्य डॉ रवि शर्मा, कोमल परिहार सहित पूरी टीम के सदस्यों ने शहरवासियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में उपखंड अधिकारी डॉ नरेश सोनी, तहसीलदार नीरज कुमारी, अधिशासी अधिकारी नीलकमलसिंह राणावत, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेश सोनी, नवरत्न बोराणा सहित पालिका कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।