7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्ज चुकाने के लिए कब्र से निकाल लाया शव, खुदका इंश्योरेंस करवाकर रची मरने की साजिश, होश उड़ा देगा अधजले शव का ये मामला

Half-Burnt Body Case: उसका भाई कन्हैयालाल मोटरसाइकिल लेकर गया था। जो सुबह तक वापस घर नहीं लौटा। वह मोबाइल भी घर छोड़कर गया था। इस बीच कन्हैयालाल की मोटरसाइकिल सेंदला नदी किनारे मिली तथा एक जला हुआ शव मिला था।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Akshita Deora

Nov 07, 2024

Crime News: पाली के नाना गांव में करीब एक पखवाड़ा पूर्व नाना सेंदला नदी किनारे मिले अधजले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए इस मामले के आरोपी कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया है। कन्हैयालाल ने कर्ज से परेशान होकर पूरी साजिश रची थी। पुलिस अब इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि 22 अक्टूबर को नाना निवासी ताराराम प्रजापत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई कन्हैयालाल मोटरसाइकिल लेकर गया था। जो सुबह तक वापस घर नहीं लौटा। वह मोबाइल भी घर छोड़कर गया था। इस बीच कन्हैयालाल की मोटरसाइकिल सेंदला नदी किनारे मिली तथा एक जला हुआ शव मिला था। जिसकी शिनाख्तगी नहीं हो पा रही थी। संदेह जताया जा रहा था कि शव कन्हैयालाल प्रजापत का है। क्योंकि घटनास्थल पर मिली बाइक और जूते कन्हैयालाल के थे। उसके भाई ने भी यही दावा किया। जिससे हत्या कर शव जलाने की अटकले थीं। लेकिन, पुलिस को मामला कुछ और नजर आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल प्रारंभ की। जिसमें सामने आया कि कन्हैयालाल जिंदा है तथा अहमदाबाद में है। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की तो सारा राजफाश हुआ।

यह भी पढ़ें : हादसा: चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, झुलसे लोग, सारा सामान जलकर राख

पूछताछ में कन्हैयालाल ने बताया कि उसके ऊपर बैंक व लोगों का काफी कर्जा हो रखा था। जिससे छुटकारा पाने के लिए उसने पहले अलग-अलग बीमा कंपनियों में अपना लाखों रुपए का इंश्योरेंस करवाया। जिसमें उसने नॉमिनी अपने भाई ताराराम और भाभी विमला को बनाया। फिर इंश्योरेंस कंपनियों को धोखा देने के लिए खुद के मरने की साजिश रची। इसके लिए उसने 21 अक्टूबर को शमशान घाट से दफन मदन प्रजापत के शव को बाहर निकाला। बाद में अपने साथी महेन्द्र उर्फ कालू पुत्र गजाराम मीणा की सहायता से छिपते छिपाते शव को सेंदला नदी के पास लाए। यहां उन्होंने शव को जलाकर खुद की मोटरसाइकिल और जूते छोड़कर भाग गए। फिर खुद के मरने का नाटक कर अहमदाबाद में जाकर छिप गया। जिससे पुलिस और इंश्योरेंस कंपनियां यह समझे कि कन्हैयालाल मर गया तथा क्लेम का पैसा उसके परिजनों को मिल सके। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

यह भी पढ़ें : खुद की शादी का कार्ड बांटने जा रहे दूल्हे की दर्दनाक मौत, 10 दिन बाद होनी थी शादी, मातम में बदली खुशियां

अहमदाबाद के होटल में कर रहा था नौकरी


कन्हैयालाल अहमदाबाद के एक होटल में काम करता था। इसी दौरान वह कर्ज में डूब गया। पुलिस को आशंका थी कि कन्हैयालाल ने खुद को मरा साबित करने की साजिश रची होगी।