26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रावक-श्राविकाओं ने किया नवकार महामंत्र का जाप

साध्वी स्वर्णकान्ता की 75वीं दीक्षा जयन्ती

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Oct 24, 2021

श्रावक-श्राविकाओं ने किया नवकार महामंत्र का जाप

श्रावक-श्राविकाओं ने किया नवकार महामंत्र का जाप

पाली. साध्वी स्वर्णकान्ता की 75वीं दीक्षा जयन्ती के उपलक्ष्य में रविवार को साध्वी किरण श्रीजी के सान्निध्य में श्रावक-श्राविकाओं ने नवकार महामंत्र का सजोड़े जाप किया। श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उपाध्यक्ष सज्जनराज गोलेच्छा व सहसचिव संपत तातेड़ ने बताया कि पांच दिवसीय महोत्सव तहत के तहत जाप से पहले भक्तामर संपुट का आयोजन किया गया। धार्मिक पाठशाला के बच्चों ने भव्य प्रस्तुति दी। इसमें शोभा गोलेच्छा व सेवा ललवानी का सहयोग किया। इसके बाद 150 जोड़ों ने एक साथ नवकार महामंत्र का जाप किया। जिसके लाभार्थी मोतीलाल भंडारी की स्मृति में दिलीपकुमार कान्तिलाल कमलेशकुमार, मदनलाल, जयन्तीलाल, केतन, हेमन्त, संयम भंडारी परिवार रहा। जाप में संघ अध्यक्ष धनराज कांठेड़, ताराचंद जैन, केवलचन्द कवाड़, लालचंद मेहता, इंदरचंद कोठारी, मनमोहनचंद गांधी, पुखराज लसोड़, कांतिलाल धोका, चैनराज गांधी, सोमचन्द नाहटा, युवा संघ के देवीचंद सालेचा आदि ने सहयोग किया। महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को भजन के साथ भोजन, एकासना तप का आयोजन किया जाएगा।