
पाली के इस बेटे ने ऐसा काम किया, जिससे हर कोई कर रहा उसकी सराहना
पाली. शहर में भले ही कोई बड़ा कोचिंग संस्थान और उच्च शिक्षा का कॉलेज नहीं है। इसके बावजूद पाली के विद्यार्थी बाहर रहकर शहर व जिले का नाम रोशन कर रहे है। ऐसा ही बालक है श्रेय मुद्गल। जिसने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 66वीं रैंक हासिल की है। उसकी सफलता से उसके परिजन फूले नहीं समा रहे। वहीं आस-पड़ौस व परिजन भी उसे इस सफलता के लिए सराह रहे है।
बकौल मुद्गल बताते है कि उन्होंने नीट की तैयारी कोटा में की। वहां रहते हुए वे कोचिंग के अलावा कम से कम 7 से 8 घंटे अध्ययन करता था। उसने बताया कि नीट में ऑल इंडिया स्तर पर स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य होने के कारण उसने परिवार के कार्यक्रमों में आना तक बंद कर दिया था। उसके अंकल की लडक़ी के विवाहोत्सव में भी वह शामिल नहीं हुआ। इसके साथ ही कोचिंग की छुट्टियों के समय भी वह पाली नहीं आया। कोटा में रहकर ही अध्ययन करता रहा।
मेहनत से मिलती सफलता
मुद्गल का कहना है कि सफलता का कोई छोटा रास्ता नहीं है। उसके बारहवीं में 90 से अधिक प्रतिशत आए थे। उसने दसवीं में भी बेहतर अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद से नीट की तैयारी में जुट गया। इसमें उसके पिता सुनील शर्मा ने उसका हमेशा हौसला बढ़ाया। उनकी प्रेरणा और प्रोत्साहन से ही वह यह मुकाम हासिल कर सका है। उसने बताया के कोचिंग व तैयारी करते समय पिता व माता कभी-कभी कोटा आते थे, लेकिन वह उनसे कम ही बात कर पाता था। फोन पर रोजाना बात होती थी, लेकिन बहुत कम समय के लिए ।
Published on:
07 Jun 2019 01:00 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
