
VIDEO : यहां सजी सुरों की शाम, मोहम्मद रफी के गीतों पर कलाकारों ने बिखेरी संगीत की स्वर लहरियां
पाली/सुमेरपुर। मां शारदा संगीत पाठशाला, सहपाठी सेवा संस्थान व राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि पर जिले के सुमेरपुर में आयोजित रफी नाइट [ mohammad rafi Night ] में कलाकारों ने देररात तक संगीत की स्वर लहरियां बिखेरी।
स्थानीय रॉयल महावीर सिनेमा हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एआईसीसी सदस्या डॉ. रंजू रामावत ने सरस्वती व मोहम्मद रफी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया सुमेरपुर, भागीरथ विश्नोई शिवगंज व सुमेरपुर पुलिस उपाधीक्षक निशांत भारद्वान मौजूद रहे। समारोह में स्थानीय कलाकारों ने मोहम्मद रफी के एकल व युगल गीतों की प्रस्तुति देकर देररात तक श्रोताओं को बांधे रखा।
कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत [ song of mohammad rafi ] काव्या राजावत ने सुनो-सुनो ए दुनिया वालों बापू की ये अमर कहानी... सुनाकर सभी को रोमांचित कर दिया। मानसी ने साज हो तुम आवाज हूं मैं, पृशा डूडी ने अंग्रेजी कविता, दर्शक बाबी ने गुलाबी आंखें जो तेरी देखी..,कल्पेश्वर सोमपुरा ने अहसान तेरा होगा.., आरजू बिराना व युवराज ने चुरा लिया है तुमने जो दिल को.., कलावती ने झिलमिल सितारों का आंगन.., धैर्य कुमावत ने क्या हुआ तेरा वादा.., मदन वैष्णव व दीपिका वैष्णव ने राही मनवा दुख की चिंता.., सुमित्रा ने ओ दूर के मुसाफिर.. गीत की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इसी प्रकार अजयकुमार ओझा, विजय शर्मा, भैरुलाल खत्री, भंवरसिंह चौधरी, डॉ अरविंद जैन समेत कई कलाकारों ने मोहम्मद रफी के गाए यादगार गीतों की प्रस्तुति दी। संगीत निर्देशक प्रकाश डांगी के नेतृत्व में कलाकारों ने वाद्य यत्र की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन भंवरसिंह चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
रफी नाइट में डॉ. ओपी मेवाड़ा, सुमेरपुर तहसीलदार जवाहर चौधरी, बालिका विद्यालय संस्थाप्रधान डिंपल चौधरी, डॉ. रूपसिंह चारण, विनोद सिंघवी, झूमरलाल गर्ग, जोगाराम कुमावत, मोडाराम पेंटर, अनिल शाह, संतोकसिंह सोलंकी, पोपटलाल जैन, नरेन्द्रसिंह चौधरी, बाबूलाल सुथार, छोगाराम सोलंकी, जगदीश झंवर, शंकरलाल सुथार, पंकज मेवाडा, डॉ राजेन्द्र राठौड़, लालचंद चंदेल समेत प्रबुद्धजन मौजूद थे।
Published on:
01 Aug 2019 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
