
राणावास(पाली).
सिरियारी थाना क्षेत्र के डिगोर मलसा बावड़ी रेलवे लाइन पर सोमवार देर रात एक युवक ट्रेन से कट गया। मृतक के पास एक सुसाइट नोट मिला। जिस पर अपनी मर्जी से मरने की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। थानाप्रभारी बुधाराम ने बताया कि डिगोर- मलसा बावड़ी रेलवे लाइन पर मावली-मारवाड़ जंक्शन ट्रेन से कटने से सोमवार देर रात को गाथी (खिंवाड़ा) निवासी जस्साराम मेघवाल (32) पुत्र कानाराम की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि 10-15 दिन पूर्व कमाने का कह कर वह घर से निकला था। इसको लेकर खिंवाड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने रिपोर्ट भी दी थी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा गया।
तेजाब की बोतल मिली शव के निकट
पुलिस ने बताया कि शव के निकट सुसाइट नोट व एसिड से भरी एक बोतल मिली। सुसाइट नोट पर स्वयं की इच्छा से आत्महत्या करना लिखा मिला। युवक अपने साथ तेजाब से भरी बोतल भी साथ लाया था लेकिन उसका उपयोग नहीं किया और ट्रेन से कट गया। युवक ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
सड़क हादसे में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत
सोजत.
सिरियारी थाना क्षेत्र के वोपारी-सिंचाना मार्ग पर आठ नवम्बर को सड़क हादसे में घायल वृद्ध की सोमवार देर रात को जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार आठ नवम्बर को राणावास निवासी पूनाराम देवासी (60) पुत्र मादाराम मोपेड से जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी थी। इससे वे गंभीर घायल हो गए थे। सोमवार देर रात को उपयार के दौरान उनकी जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में मौत हो गई।
जान से मारने की नीयत से युवक के पीछे दौड़ाई कार
पाली.
औद्योगिक थाने में एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से कार पीछे दौड़ाने का मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार सोमनाथ कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश पुत्र कल्याणमल पाण्ड्ेय ने रिपोर्ट दी कि समर्थ नगर आधार होलसेल के पास लेखराज उर्फ विजयसिंह पुत्र पन्नेसिंह सहित कुछ अन्य ने रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से उसके पीछे कार दौड़ाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Published on:
22 Nov 2017 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
