
पाली . बुद्ध पूर्णिमा को वन क्षेत्र में होने वाले वन्यजीव गणना में इस बार वन विभाग टैक्नोलॉजी का भी उपयोग करेगा। जिले से जुड़े कुम्भलगढ़ अभयारण्य व टाडगढ़ रावली में वन विभाग की ओर से गणना के लिए ट्रेप कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को गणना से दो दिन पहले ही वन क्षेत्र में विभिन्न पोइंट पर स्थापित कर दिया गया है। इसके अलावा सभी पोइंट पर वाटर हॉल पद्धति पर गणना की जाएगी। इस गणना को लेकर पिछले एक माह से वाटर हॉल में पानी उपलब्ध करवाया जा रहा था, जिससे वन्यजीवों के पानी पीने का एक ही स्थान बन जाए। वन विभाग की ओर से देसूरी व सादड़ी में 28 से 30 वाटर हॉल चिह्नित किए गए हैं।
सुरक्षा के लिए लाठी और कुल्हाड़ी
दोनों अभयारण्य में गणना के लिए 156 वॉटर पाइंट चिह्नित किए गए हैं। सुरक्षा साधनों का अभाव होने के कारण मचान पर बैठने वाले कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा लाठी व कुल्हाड़ी से ही करनी होगी। अधिकारियों के अनुसार वन क्षेत्र बोखाड़ा में 19, सादड़ी में 26, देसूरी में 43 व कुम्भलगढ़ में 98 वाटर पोइंट चिह्नित हैं।
10 ट्रेप कैमरा से रहेगी नजर
विभाग की ओर से एेसे 10 वाटर हॉल को चिह्नित किए गए हैं, जहां पर ट्रेप कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें 4 कुम्भलगढ़, 2 देसूरी, 2 बोखाड़ा व 2 सादड़ी में लगेंगे।
काली टूक पर्वतमाल में भालू ने तोड़े कैमरे
पिछले दिनों काली टूक स्थित वाटर हॉल पर स्वचालित ट्रेप कैमरा लगाया था। रात के समय कैमरे का फ्लेश गिरने के बाद भालू ने कैमरे को तोड़ दिया। विभाग के अधिकारियों ने कैमरे को फिर से रिपेयर करवा दिया है।
.............
- अभयारण्य क्षेत्र में बुद्ध पूर्णिमा को वाटर हॉल पर वन्यजीव गणना की जाएगी। इसके लिए 156 प्राकृतिक वाटर हॉल चिह्नित किए गए हैं। इसमें से 10 स्थानों पर ट्रेप कैमरे लगाए जाएंगे। यह गणना 10 मई को सुबह 10 बजे शुरू होगी और अगले दिन 11 मई को सुबह 10 बजे खत्म होगी।
- नरपतसिंह चारण, सहायक वन संरक्षक, टाडगढ़ रावली व कुम्भलगढ़ अभयारण्य
Published on:
08 May 2017 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
