17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video :पत्रिका स्टिंग : लाइसेंस दूध बेचने का…नशा बेच रहे

पाली शहर के सरस डेयरी बूथों पर मिल रही धूम्रपान की सामग्री, कन्या महाविद्यालय के पास स्थित बूथ पर बैठे रहते हैं समाजकंटक

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 06, 2024

Watch Video :पत्रिका स्टिंग : लाइसेंस दूध बेचने का...नशा बेच रहे

पाली शहर के नया बस स्टेण्ड के बाहर सरस पार्लर पर खुले में बिकता तम्बाकू व गुटखा।

-राजीव दवे/सुरेश हेमनानी
पाली शहर में सरस डेयरी के करीब 200 बूथ हैं। इनमें से कई केबिनों में संचालित हो रहे हैं। जिन पर गुटखा, जर्दा, सिगरेट, शराब आदि मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित है। इसके बावजूद इन बूथों पर यह सामग्री धड़ल्ले से बिक रही है। जो बूथ सार्वजनिक जगहों पर हैं, वहां भी यह सामग्री दी जा रही है। जबकि सार्वजनिक स्थलों बस स्टैण्ड आदि पर धूम्रपान करना वर्जित है। वहां चेतावनियां भी लिखी हैं, लेकिन बूथ संचालकों पर कार्रवाई नहीं होने से वे इसकी परवाह नहीं करते हुए सामग्री बेच रहे हैं। इसी तरह सूरजपोल के पास, बांगड़ कॉलेज के पास, नया गांव क्षेत्र आदि में भी बूथों पर प्रतिबंधित सामग्री बेची जा रही है।

कन्या महाविद्यालय के पास
कन्या महाविद्यालय के पास सरस डेयरी बूथ पर सुबह 11:42 बजे एक आदमी आया और सिगरेट मांगी। बूथ संचालक ने सिगरेट दी। उसने वहीं सिगरेट जलाई और पीने लगा। पान मसाला-जर्दे की पुडि़या लटक रही थीं। वहां से दो-तीन जने जर्दा व पान मसाला ले गएा। सिगरेट जलाने के लाइटर भी रखे थे।

नया बस स्टैण्ड
नया बस स्टैण्ड के बाहर सरस डेयरी के बूथ पर सुबह 11:57 बजे पहुंचे तो वहां हर तरह की सामग्री थी। वहां पान मसाला, जर्दा व सिगरेट से लेकर सभी चीजें मिल रही थी। ग्राहक आए और वहां से यह सामग्री खरीदी। कुछ ने वहीं पर पान मसाल व जर्दा खाया तो कुछ नया बस स्टैण्ड के भीतर लेकर गए।

अम्बेडकर सर्किल साइंस पार्क के सामने
अम्बेडकर सर्किल साइंस पार्क के सामने सरस डेयरी बूथ पर सुबह 12:28 बजे पहुंचने पर एक-दो ग्राहक खड़े थे। वहां पान मसाला व जर्दा मांगने पर एक दराज से संचालक ने दोनों चीजे निकाली और थमा दी। उसने सामने केवल सुपारी आदि ही लगा रखी थी, लेकिन अन्य प्रतिबंधित सामग्री बेच रहा था।

नहीं रख सकते प्रतिबंधित सामग्री
डेयरी के बूथों पर गुटखा, बीड़ी, सिगरेट व शराब सहित सरकार की ओर से प्रतिबंधित सामग्री को नहीं रखा जा सकता है। केबिन में लगे बूथों को जगह नगर परिषद की ओर से आवंटित की जाती है। इसके बाद वे बिजली कनेक्शन लेकर सरस का बूथ लगाते हैं। यदि किसी बूथ पर प्रतिबंधित सामग्री मिल रही है तो उसे बंद करने की कार्रवाई की जा सकती है।
-एसएस सोनीगरा, एमडी, सरस डेयरी, पाली