15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाश क्लासेज के संचालक को साथ में लेकर एसओजी ने ली तलाशी

- टीम को नहीं मिले अभ्यर्थी, कोचिंग सेंटर से दस्तावेज जब्त - अभ्यर्थी नहीं मिले, जिन पर पेपर खरीदने का संदेह है

less than 1 minute read
Google source verification
आकाश क्लासेज के संचालक को साथ में लेकर एसओजी ने ली तलाशी

आकाश क्लासेज के संचालक को साथ में लेकर एसओजी ने ली तलाशी


पाली। भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र मय उत्तर सहित उपलब्ध करवाने के फर्जीवाड़े के मामले में आकाश क्लासेज कोचिंग सेंटर संचालक को साथ लेकर एसओजी की टीम बुधवार को शहर के इंद्रा कॉलोनी स्थित सेंटर पर पहुंची। यहां दस्तावेज जब्त किए। वहीं एसओजी को कुछ अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले थे, लेकिन वे अभ्यर्थी नहीं मिले, जिन पर पेपर खरीदने का संदेह है। मामले की जांच जारी है।
एसओजी के अनुसार चार दिन पूर्व एसओजी ने आकाश क्लासेज के संचालक, मूलत: ब्यावर निवासी सुशील शर्मा (23) पुत्र बजरंग शर्मा को डिकॉय ऑपरेशन कर पाली से गिरफ्तार किया था। पाली, सोजत व जालोर में कोचिंग सेंटर चलाने वाला सुशील 25 अगस्त को जोधपुर में होने वाली आर्मी भर्ती की लिखित परीक्षा का हल किया हुआ प्रश्न पत्र परीक्षा से तीन-चार घण्टे पहले उपलब्ध करवाने की गारंटी दे रहा था। इस पर एसओजी की टीम ने डिकॉय कर पेपर के बदले प्रथम किस्त के 15 हजार रुपए देते एसओजी टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में सुशील ने बताया कि उसने राजस्थान पुलिस, रेलवे, बैंक, एसएससी, एनटीपीटी, रीट जैसी कई अन्य परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी फर्जीवाड़े से निकालकर अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवाए हैं। बुधवार सुबह एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा के नेतृत्व में पाली के इंद्रा कॉलोनी स्थित आकाश क्लासेज के सेंटर पर पहुंची। आरोपी संचालक सुशील शर्मा को एसओजी साथ लेकर आई। यहां से कुछ और दस्तावेज जब्त किए। कोचिंग सेंटर खाली मिला। वहीं पूर्व में मिले प्रवेश पत्र के आधार पर उन अभ्यर्थियों की तलाश शुरू कर दी, जिन पर संदेह है कि उन अभ्यर्थियों ने रुपए देकर पेपर
लिए थे।