
पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे कुछ उद्योग, लगाया जुर्माना
पाली। पाली की औद्योगिक इकाइयों का संचालन करने वाले कुछ संचालक पर्यावरण को क्षति पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदूषित पानी व प्रतिबंधित कोक का उपयोग कर लगातार प्रदूषण फैला रहे हैं। इस पर प्रदूषण नियंत्रण मण्डल बोर्ड की ओर से सख्ती भी की जा रही है। इसके बावजूद कई उद्यमी नहीं मान रहे। प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से जनवरी माह में पाली की नौ इकाइयों पर 55 लाख 59 हजार 500 रुपए पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में जुर्माना लगाया गया है, जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है। यह पर्यावरण क्षतिपूर्ति पेट कोक का उपयोग करने और बिना अनुमति इकाइयों का संचालन करने पर लगाई गई।
इन इकाइयों पर लगाई क्षतिपूर्ति
-मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र की गौतम ट्रेडर्स पर 7 लाख 60 हजार रुपए पेट कोक का उपयोग करने पर
-रीको औद्योगिक क्षेत्र फेज वन की छाजेड़ टेक्सटाइल मिल्स पर 11 लाख 13 हजार रुपए पेट कोक का उपयोग करने पर
-नेक्सटजेन टेक्सटाइल पार्क की माहेश्वरी एण्ड संस पर 18 लाख 80 हजार 500 रुपए बिना वैध संचालन की सम्मति के इकाई संचालन व पेट कोक का उपयोग करने पर
-नेक्सटजेन टेक्सटाइल पार्क की गजकेशरी फेब्रिक्स पर 4 लाख 20 हजार रुपए संचालन सम्मति निरस्त होने के बावजूद इकाई संचालन करने पर
-नेक्सटजेन टेक्सटाइल पार्क की वीपी फेब टेक्स पर 3 लाख 4 हजार 500 रुपए संचालन सम्मति निरस्त होने के बावजूद यूनिट संचालन करने पर
-नेक्सटजेन टेक्सटाइल पार्क की राज रतन इंडस्ट्रीज पर 3 लाख 25 हजार 500 रुपए संचालन सम्मति निरस्त होने के बावजूद यूनिट संचालन करने पर
-नेक्सटजेन टेक्सटाइल पार्क की सेन्च्यूरी कॉटन मिल्स पर 3 लाख 4 हजार 500 रुपए संचालन सम्मति निरस्त होने के बावजूद यूनिट संचालन करने पर
-नेक्सटजेन टेक्सटाइल पार्क की मंगल दीप पर 1 लाख 47 हजार रुपए संचालन सम्मति निरस्त होने के बावजूद यूनिट संचालन करने पर
-नेक्सटजेन टेक्सटाइल पार्क की बिंदिया ट्रेडर्स पर 3 लाख 4 हजार 500 रुपए संचालन सम्मति निरस्त होने के बावजूद यूनिट संचालन करने पर
.................................................
लगातार होगी कार्रवाई
प्रदूषण फैलाने व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली इकाइयों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण क्षतिपूर्ति जनवरी में नौ इकाइयों पर लगाई गई। जिला कलक्टर की ओर से तीन दिन पहले जांच के लिए दलों का गठन भी किया गया है।
राहुल शर्मा, आरओ, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, पाली
Published on:
11 Mar 2023 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
