
पाली : सोमनाथ महादेव मंदिर
पाली.
शहर के हृदय स्थल पर विराजमान सोमनाथ महादेव मंदिर को नई पहचान देने व उससे डाकघर को जोडऩे के लिए कवायद शुरू हुई है। इस मंदिर से डाकघर को जोडऩे के लिए एक विशेष आवरण (लिफाफा) तैयार करने का प्रस्ताव डाक विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर को भेजा जाएगा। इसका उद्देश्य प्राचीन सोमनाथ मंदिर को देश-विदेश में पहचान दिलाने के साथ पाली के पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसके अलावा जिले के करीब पन्द्रह अन्य स्थानों के चित्र वाले लिफाफे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उनको भी जोधपुर भेजा जाएगा। वहां से इन प्रस्तावों को स्वीकृति मिली तो पाली की पहचान देशभर में होगी।
ये स्थान भी शामिल
सोमनाथ मंदिर के अलावा जिले के 14 स्थलों के चित्र वाले लिफाफे तैयार कराने को लेकर डाक विभाग प्रयासरत है। इनमें करीब आठ सौ वर्ष पहले खोदे गए लाखोटिया तालाब, लाखोटिया उद्यान, फालना के पास स्थित प्राचीन निम्बो का नाथ मंदिर, पाली शहर की बांगड़ धर्मशाला, उम्मेद मिल, दाती महाराज का आलावास आश्रम, काजरी पाली, बेड़ा गांव, छाता उद्योग फालना, खालसा गु्रप, खीमावत गु्रप, विद्यावाड़ी बालिका विद्यालय रानीवाड़ा, नवलखा मंदिर के साथ अन्य स्थान शामिल है।
इतिहास की मिलेगी जानकारी
यह विशेष लिफाफे एक बार ही छापे जाएंगे। इससे पहले पाली के जवाई बांध व सोजत की मेहंदी पर भी इस तरह के लिफाफे छापे जा चुके हैं। इस लिफाफे के साथ उस स्थान के इतिहास की जानकारी देने वाला ब्रोशर भी प्रिंट करवाया जाएगा। जिससे आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी मिल सके और वे अपने जिले की एेतिहासिक धरोहरों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।
सोमनाथ का नाम रहा ऊपर
यूं तो जिले के चौदह स्थानों पर लिफाफा छापने पर चर्चा की गई थी। इसके बावजूद सोमनाथ मंदिर, निम्बो का नाथ व नवलखा मंदिर पर अधिक चर्चा हुई। इसके बाद सोमनाथ मंदिर अधिक पसंद किया गया। इस कारण इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इसकी स्वीकृति आने पर पांच हजार लिफाफे छपवाए जाएंगे।
डीआर सुथार, डाक अधीक्षक, पाली
Published on:
12 Sept 2017 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
