
सोनाणा खेतलाजी के दरबार में छाया उल्लास, गूंजा जयकारा
देसूरी। सारंगवास गांव स्थित सोनाणा खेतलाजी के मेले में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। प्रदेशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने सोनाणा खेतलाजी के दरबार में धोक लगाकर खुशहाली की कामना की। मेले में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
श्री सोनाणा खेतलाजी सारंगवास ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष गणपतसिंह शक्तावत ने बताया मेले में शनिवार रात श्री सोनाणा खेतलाजी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक देवेन्द्र रामावात घाणेराव ने गणपति वंदना व गुरु वंदना की। इसके बाद भजन गायक भजन गायक मधुबाला राव ने खेतलाजी के पहाडो में..., नरेश प्रजापति ने हारा मोरिया तू सारंगवास में..., कविता पंवार ने भैरूजी रा दर्शन करने भक्तों का रेला आया रे..., मनीष परिहार ने सोनाणा रा चौवटे खेतलाजी रमता आवे... सहित अन्य भजन पेश कर श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कालबेलिया नृत्य कलाकार लीला कालबेलिया की प्रस्तुति को मेलाथीZ निहारते रह गए।
पहले किए दर्शन, फिर खरीदारी
मेले में सुबह जयकारों के साथ मंदिर पर ध्वजा चढाई गई। श्रद्धालुओं ने खेतलाजी के दर्शन करने के बाद हाट बाजार में खरीदारी की। आलाम यह रहा कि मंदिर परिसर सहित मेला स्थल पर पैर रखने की जगह नजर नहीं आई। लोगों ने झूलों आदि का आनन्द लिया।
गेरियों ने खनकाएं डांडियां
मेले में पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर जिलों से 50 से अधिक गेर देल पहुंचे। गेरियों ने परम्पराग राजस्थानी पोशाक में ठेक मारवाड़ी अंदाज में डांडियां खनकार लोक संसकृति को साकार किया। गेर दलों का ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष गणपतसिंह शक्तावत और पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मान किया। इस दौरान ट्रस्ट कमेटी कोषाध्यक्ष खरताराम चौधरी, सचिव महेशसिंह चारण,सहकोषाध्यक्ष संदीपसिंह चारण, सहसचिव खरताराम मेघवाल, कार्यकारी सदस्य सज्जनसिंह राजपुरोहित, मुलाराम मेघवाल, मीठालाल बंजारा, मांगीलाल जणवा, दिनेश आदिवाल, अमरसिंह पंवार, घीसुलाल मेघवाल, बाबुलाल देवासी, मोडाराम सरगरा, जगदीश सरगरा, ट्रस्ट व्यवस्थापक सोहनलाल टांक, कल्याणसिंह, महिपालसिंह शक्तावत, रमेश चौधरी सारंगवास, वक्तावरसिंह आदि मौजूद रहे।
अतिथियों का किया बहुमान
मेले में सहायोग देने वाले भामाशाहों का बहुमान किया गया। अतिथि उपासक महेन्द्रसिंह राणावत, प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली, सिरोही विधायक संयम लोढा, महवा विधायक ओमप्रकाश हुडला, मारवाड जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जोजावार, हरीशंकर मेवाडा पूर्व प्रधान सुमेरपुर, रतन जणवा पीसीसी सदस्य, सुशीला गौड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, डॉ.राजेश राठौड़ बीसीएमओ, रेखा जणवा चौधरी सरपंच आना, मोहनसिंह राजपुरोहित, रमेश जणवा चौधरी का ट्रस्ट की ओर से बहुमान किया गया।
जयकाराें संग चढ़ाई ध्वजा
श्री सोनाणा खेतलाजी मंदिर पर भक्तराज सूरजम देवडा व राजेन्द्र भण्डारी के सान्निध्य में ध्वजा चढ़ाई गई। ट्रस्ट कमेटी की ओर से गेर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गेर दलों को पुरस्कृत किया गया।
Published on:
03 Apr 2022 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
