17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : पाली के पुलिस अधीक्षक ने जारी की तबादला सूची, कौन कहां होगा तैनात, जानिए पूरी खबर…

- 39 एएसआई व 6 हैड कांस्टेबल के तबादले SP Anand Sharma released transfer list in Pali : - नव पदोन्नत 28 एएसआई को फील्ड पोस्टिंग

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Dec 23, 2019

VIDEO : पाली के पुलिस अधीक्षक ने जारी की तबादला सूची, कौन कहां होगा तैनात, जानिए पूरी खबर...

VIDEO : पाली के पुलिस अधीक्षक ने जारी की तबादला सूची, कौन कहां होगा तैनात, जानिए पूरी खबर...

पाली। SP Anand Sharma released transfer list in Pali : पिछले लम्बे समय से पुलिस थानों एएसआई की कमी की समस्या सोमवार को हल हुई। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा [ SP Anand Sharma ] ने 39 एएसआई व 6 हैड कांस्टेबल के तबादले किए। इनमें 28 एएसआई नव पदोन्नत है, उन्हें फील्ड पोस्टिंग दे दी गई। तबादलों में कई पुलिस चौकी प्रभारी बदले गए है। अब थानों के कामकाज को गति मिल सकती है।

सभी नव पदोन्नत एएसआई की मिली पोस्टिंग
एसपी शर्मा के अनुसार नव पदोन्नत एएसआई रतनलाल को निमाज पुलिस चौकी, नारायण सिंह को कोतवाली, भीमाराम को ट्रांसपोर्ट नगर, जेठूदान को जैतारण, प्रेम सिंह को सोजत सिटी, पेमाराम को यातायात पाली, सुरेन्द्र सिंह को पुलिस चौकी राणावास, मोहब्बत खां को कोतवाली, भागचंद बाबरा चौकी, करण सिंह को फालना थाना, गंगा सिंह को खैरवा चौकी, धनराज को कोतवाली थाना, मेघाराम को रानी, भगवत सिंह को जवाई बांध चौकी, श्यामलाल को रायपुर मारवाड़, लक्ष्मण सिंह को खौड़ चौकी, ईश्वर सिंह को घाणेराव चौकी, पुखाराम को औद्योगिक क्षेत्र थाना, रघुवीर सिंह को केरला चौकी, दोलत सिंह को बेड़ा चौकी, मुकेश कुमार को सोजत रोड थाना, हंसराज को चाणोद चौकी, रामखिलाड़ी को निम्बोल चौकी, रोहिताश्व को सेंदड़ा थाना, पुखराज को रायपुर मारवाड़ थाना, राजेन्द्र कुमार को रोहट थाना, जगदीश को औद्योगिक क्षेत्र थाना, मगतुराम को सुमेरपुर थाना लगाया गया है।

छह एएसआई लाइन हाजिर
इसी प्रकार एएसआई देवी सिंह को यातायात पाली से पुलिस लाइन, मनोजपुरी को केरला चौकी से सिरियारी थाना, मोतीलाल को कोतवाली से औद्योगिक क्षेत्र थाना, प्रकाशचंद को औद्योगिक क्षेत्र थाना से पुलिस लाइन, सत्यदेव सिंह को औद्योगिक क्षेत्र से पुलिस लाइन, कानाराम को खैरवा चौकी से पुलिस लाइन, राजेन्द्र सिंह को निमाज चौकी से रास थाना, चुन्नीलाल को राणावास चौकी से पुलिस लाइन, घीसूलाल को पुलिस लाइन से मारवाड़ जंक्शन थाना व नंद किशोर को मारवाड़ जंक्शन से पुलिस लाइन व मांगीलाल को निम्बोल चौकी से जैतारण थाना लगाया गया है।

छह हैड कांस्टेबल इधर-उधर
हैड कांस्टेबल राम सिंह को खौड़ चौकी से कोशेलाव चौकी, ओमप्रकाश को कोशेलाव से बाली थाना, मल्लाराम को सिरियारी से बगड़ी नगर थाना, अभिमन्यू सिंह को रायपुर मारवाड़ से फालना थाना, दिनेश कुमार को जैतारण से सोजत सिटी, मोहनलाल को शिवपुरा से पुलिस लाइन लगाया गया है।