23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी रावत की पाली पुलिस के अधिकारियों को दो टूक, कहा- पुलिस-अपराधियों में सांठ-गांठ बर्दाश्त नहीं

- छह घंटे तक ली पहली क्राइम बैठक, बेसिक पुलिसिंग पर जोर

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 14, 2021

एसपी रावत की पाली पुलिस के अधिकारियों को दो टूक, कहा- पुलिस-अपराधियों में सांठ-गांठ बर्दाश्त नहीं

एसपी रावत की पाली पुलिस के अधिकारियों को दो टूक, कहा- पुलिस-अपराधियों में सांठ-गांठ बर्दाश्त नहीं

पाली। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने पाली एसपी नियुक्त होने के बाद जिले के पुलिस अधिकारियों की पहली क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने मणिहारी में हुई गैंगवार की घटना, सांडेराव में तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की जैसी वारदातों को चुनौती बताया।

साथ ही पुलिस व अपराधियों में सांठ-गांठ बद्र्दाश्त नहीं करने की बात कही। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त रूप में कहा कि पाली मादक पदार्थों की तस्करी का रूट है, ऐसे में साफ छवि रखते हुए पुलिस को काम करना होगा, किसी भी स्तर पर लापरवाही बद्र्दाश्त नहीं की जाएगी। छह घंटे तक चली इस बैठक में एसपी ने बेसिक पुलिसिंग पर जोर दिया।

हर हाल में रुके तस्करी, मुखबिर तंत्र मजबूत करो
दोपहर में एसपी रावत ने जिले के पुलिस अधिकारियों व सभी थानाधिकारियों की बैठक ली। एसपी ने कहा कि पुलिस व अपराधिकारियों की सांठ-गांठ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हर कार्रवाई की सूचना पहले अधिकारियों को देने, मामले का निस्तारण, एनडीपीएस की कार्रवाई तेज करने, मुकदमों का निस्तारण, जनता व पुलिस के बीच अच्छे सम्बंध स्थापित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हर हाल में मादक पदार्थों की तस्करी रूकनी चाहिए। मुखबिर तंत्र को मजबूत करे, जनता का विश्वास पुलिस में बढऩा चाहिए। थानों में आमजन की सुनवाई हो, इसके लिए सभी थानाधिकारी ध्यान रखे। उन्होंने पुलिस के कामकाज की बारिकियां भी अधिकारियों को बताई। इस दौरान एएसपी तेजपाल सिंह, एएसपी ब्रजेश सोनी, सीओ निशांत भारद्वाज, सीओ हेमंत जाखड़, सीओ श्रवणदास संत, सीओ सुरेश कुमार, सीओ रजत विश्नोई सहित जिले के सभी थानाधिकारी मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग