22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम शिकायत कर थक गए, अब तो हर पल डर के साए में जीने को मान लिया नियती…आखिर एेसा क्यों बोले क्षेत्रवासी पढे़ खबर

- घोसी कॉलोनी में खुले व क्षतिग्रस्त नाले को लेकर बोले क्षेत्रवासी

3 min read
Google source verification
ghosy colony

पाली. हम तो नगर परिषद को शिकायत कर थक गए हैं..., अब तो हर पल डर के साए में जीने को ही नियती मान लिया है..., वैसे भी हमारी कोई सुनने वाला तो हैं नहीं...। यह कहना है घोसी कॉलोनी में रहने वाले क्षेत्रवासियों का। जहां एक दिन पहले दो लोगों के साथ एक मासूम बच्ची बाइक समेत नाले में गिर गई थी। उस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह नाला एक-दो साल से नहीं कई सालों से टूटा है। कई लोगों ने तो घरों में जाने के लिए नाले पर पट्टियां लगा रखी है। जिन पर से गुजरने पर हर पल नाले में गिरने की आशंका रहती है। बच्चों को तो घर से निकालते समय हाथ पकड़कर या गोद में लेकर पट्टियों से गुजरते हैं। नाले को लेकर शहरवासियों से की गई बात...

आम आदमी की सुनवाई नहीं

नाला सालों से टूटा हुआ है। नगर परिषद को कई बार शिकायत कर चुके है। इसके बावजूद हमारी कोई सुनने वाला ही नहीं है। वैसे भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी आम आदमी की कहां सुनते हैं।

मोहम्मद मोसीन, क्षेत्रवासी

नाला खुला पड़ा है

नाला कई सालों से खुला है। इसकी कई मर्तबा शिकायत कर चुके हैं। बरसात के समय तो हालात बहुत खराब हो जाते है। पानी सड़कों पर आ जाता है।

चांद भाई उस्ताद, क्षेत्रवासी

परिषद करती सिर्फ दावे

नगर परिषद सिर्फ स्वच्छता के दावे करती है। हकीकत में काम कुछ नहीं हो रहा है। हम सालों से खुले व गंदगी से अटे नाले की समस्या से परेशान है। इसके बावजूद परिषद नहीं सुन रही।

रमजान मोयला, क्षेत्रवासी

कई बार हो चुके हादसे

क्षतिग्रस्त व खुले नाले के कारण कई बार हादसे हो चुके हंै। इसके बाद भी नगर परिषद कोई सबक नहीं ले रही है। नाले को ठीक कराने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।

पदमचंद, दुकानदार

घरों में आ जाता पानी

इस खुले व क्षतिग्रस्त नाले का पानी सड़कों पर तो फैलता ही है। कई बार अधिक पानी आने पर घरों में भी पानी घुस जाता है। बच्चों के गिरने का हर समय डर लगा रहता है।

इमरान, क्षेत्रवासी

आने-जाने में परेशानी

कचरे से नाला ऊपर तक अटा है। इस कारण सड़क व नाले का फर्क ही पता नहीं लगता। नाला इतना क्षतिग्रस्त है कि इसके पास से गुजरने पर मिट्टी खिसकने का अंदेशा रहता है। कल भी ऐसे ही हादसा हो गया।

अमरजीत गुप्ता, क्षेत्रवासी

बदबू से बेहाल

कचरे से अटे नाले के कारण हर पल घरों में बदबू फैली रहती है। घरों के खिड़की व दरवाजे बंद करने पर भी बदबू ने जीना मुहाल कर रखा है। बीमारियों की भी आशंका रहती है।

असरफ खान, क्षेत्रवासी

सताता है डर

केरिया दरवाजा मोड पर नाला टूटा हुआ है। वहां डिस्कॉम की डीपी भी आड़ी पड़ी है। कई बार लोग यहां गिर भी चुके है। शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस्लामुद्दीन, क्षेत्रवासी

बच्चों को नहीं भेजते बाहर

नाले में बच्चों के गिरने का डर रहता है। इस कारण बच्चों को घर से अकेले एक कदम भी नहीं रखने देती हूं। घरों में आने-जाने के लिए लोगों ने सिर्फ पट्टियां ही लगा रखी है।

सायरी बाई, क्षेत्रवासी

दो पम्प सेट लगवाकर निकलवाना शुरू किया पानी
पाली. शहर की घोसी कॉलोनी में एक दिन पहले एक मासूम के साथ दो जने बाइक समेत क्षतिग्रस्त नाले में गिर गए थे। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने तुरन्त उन लोगों को नाले से निकाल दिया। अन्यथा तीन जाने चली जाती। इसे लेकर राजस्थान पत्रिका ने 'गनीमत रही कि घोसी कॉलोनी में लोग खड़े थे, वरना तो कीचड़ से अटे नाले में गिरी तीन जिंदगियों की जान पर बन आतीÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इस पर सोमवार को नगर परिषद के अधिशासी अभियंता केपी व्यास मौके पर पहुंचे। उन्होंने ठेकेदार से दो पम्प लगाकर नाले को खाली करवाने का कार्य शुरू करवाया। ठेकेदार को कार्य करते समय मार्ग बंद होने के बोर्ड सभी दिशाओं में लगाने की हिदायत दी। इसके साथ ही नाले का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

फिर करूंगा जांच

मैंने ठेकेदार के साथ मौके पर जाकर पानी खाली करवाने के पम्प लगाने को कहा है। कार्य करते समय बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए है। मैं फिर जाकर कार्य का जायजा लूंगा।

केपी व्यास, अधीशासी अभियंता, नगर परिषद, पाली