
VIDEO : अच्छी पहल : सरकारी स्कूल के एक शिक्षक के प्रयास लाए रंग, बदल दिया यहां की पाठशाला का स्वरूप
पाली/रायपुर मारवाड़। Special story of teachers day : जिले के रायपुर के पहाड़ी क्षेत्र का एक ऐसा सरकारी स्कूल [ Government school ] जो आज जिले में अलग पहचान बना चुका है। इस कारण है इस स्कूल की सुविधाएं। जो निजी स्कूलों को भी मात दे रही है।
यह स्कूल है नानणा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय [ Government higher secondary school ]। जो तीन साल पहले खण्डहर जेसा था। इसमें पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं थे। कक्षा कक्षों की कमी होने से बच्चे खुले में बैठते थे। इस कारण लगातार नामांकन भी गिर रहा था। उसी समय इस स्कूल में नियुक्त हुए थे प्रधानाचार्य महेश सिंह राजपुरोहित। उन्होंने स्कूल के हालात देखकर उसके बदलने की ठानी और आज स्कूल ने नया रूप ले लिया है। जिसकी शिक्षा विभाग [ education Department ] के अधिकारी अब मिसाल देते हैं।
यूं बदली विद्यालय की तस्वीर
प्रधानाचार्य राजपुरोहित ने दानदाताओ से सम्पर्क कर स्कूल भवन की मरम्मत कराई। रंग रोगन करवा रंगोली के माध्यम से स्कूल भवन की सूरत बदल दी। इसके बाद शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल से मुलाकात कर रिक्त पदों पर नियुक्ति की गुहार लगाई। स्कूल में शिक्षक आने पर दानदाताओ की मदद से कक्षाओं में निजी स्कूल की तर्ज पर संसाधन उपलब्ध करवा दिए। सुव्यवस्थित संचालन देख अभिभावक भी प्रेरित हुए। वर्तमान में इस स्कूल का नामांकन 600 से ऊपर जा चुका है।
हरियाली से आच्छादित परिसर
स्कूल में पौधरोपण कराया। फू लों की बगिया तैयार करवाई गई। जिसकी जिम्मेदारी स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापकों को दी गई। आज यह स्कूल हरियाली से आच्छादित है।
800 परिवारों को प्रेरित कर प्राप्त की जमीन
नानणा गांव काठात समाज का बाहुल्य गांवों में से एक है। इसी स्कूल के पास काठात समाज के 800 परिवारों की सामलाती जमीन है। राजपुरोहित ने इस समाज के लोगों को प्रेरित कर स्कूल भवन व खेल मैदान के लिए दस बीघा जमीन दान में प्राप्त की। अब राजपुरोहित ने जमीन का लेवल कराने का कार्य शुरू किया है। जिस पर भवन बनाया जाएगा। राजपुरोहित बताते हैं कि पहाड़ी क्षेत्र के बच्चे जीवन में कुछ कर गुजरे कालक्ष्य लेकर कदम बढ़ाया। दानदाताओं व गांव वालों के साथ विभाग के उच्चाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। स्टाफ ने भी सहयोग किया, जिससे परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट रहा। यही वजह है कि आज हमारा स्कूल निजी स्कूलों को मात दे पा रहा है।
Published on:
05 Sept 2019 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
