21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीदों के बलिदान से मिली आजादी, अब हमे बनाना देश को विश्व गुरु…

-पत्रिका व महिला सुरक्षा सहयोगी समिति की ओर से भाषण प्रतियोगिता आयोजित

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 10, 2022

शहीदों के बलिदान से मिली आजादी, अब हमे बनाना देश को विश्व गुरु...

शहीदों के बलिदान से मिली आजादी, अब हमे बनाना देश को विश्व गुरु...

speech competition : पाली। शहीदों के बलिदान से हमें आजादी मिली है..., अब हमारा कर्तव्य है कि हम भारत को फिर से विश्वगुरु बनाए..., ऐसा कर हम शहीदों और महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। यह उद्गार बुधवार को जेसीबी वाली गली में स्थित सूरज स्कूल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने व्यक्त किए। राजस्थान पत्रिका व महिला सुरक्षा सहयोगी समिति की ओर से आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने अमृत महोत्सव मनाने का कारण, भारत के आजादी की कहानी, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम... आदि को लेकर विचार व्यक्त किए। बालिकाओं ने गीत व कविता पेश कर आजादी का जज्बा जगाया। हर घर तिरंगा के उपलक्ष् मे तिरंगों का वितरण किया गया।

विजेताओं को किया सम्मान
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहे मनीषा माली, कोमल राजपुरोहित, डिंपल राजपुरोहित, महेंद्र वैष्णव का समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल निदेशक नारायणसिंह राजपुरोहित, जगदीश पटेल, प्रिंसिपल मोहम्मद आरीफ खान, गजेंद्र सिंह मंडली, समिति संरक्षक चंद्रिका शर्मा, दीपिका कटारिया, गरिमा जैन, विजेंद्र वैष्णव ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

विद्यार्थियों में बांटे तिरंगे
पाली। जिला प्रशासन, नगर परिषद व सार्थक एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से बुधवार को सेंट्रल एकेडमी स्कूल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 5 से 12वीं के 1000 से अधिक विद्यार्थियों को तिरंगा वितरित किया गया। विद्यार्थियों को एलइडी स्क्रीन पर तिरंगे का इतिहास बताया गया। नुक्कड़ नाटक का मंचन कर बताया गया कि देश प्रेम केवल तिरंगा फहराने से ही नहीं बल्कि गंदगी नहीं फैलाकर, प्लास्टिक का उपयोग नहीं कर, भ्रष्टाचार को रोककर, अच्छा व्यवहार कर व सभी को सम्मान देना भी है। संस्था के कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य पेश किया। एनजीओ के सचिव राजेश राजीव जोशी, नगर परिषद के आरआई लक्ष्मणउपस्थित रहे। प्रधानाचार्य मनोज जैन ने घर-घर तिरंगा फहराने को प्रेरित किया।

देश में लगेंगे रक्तदान शिविर
पाली। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव व संस्था के 56वें स्थापना दिवस पर 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसमें एक दिन में 2000 से अधिक रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। पाली शहर को 2000 ब्लड यूनिट का लक्ष्य दिया गया है। इसे लेकर परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बुधवार को पूर्व नगर परिषद सभापति प्रदीप हिंगड़ से भेंट कर जानकारी दी। शिविर में विशेष सहयोगी रेशमी देवी व भैरवचंद गोगड़ की स्मृति में नारायणचंद, भरत कुमार, पीयूष कुमार, प्रांजुल, आयुष, तन्मय गोगड परिवार कर रहा है। इस मौक़े अध्यक्ष अरविंद चौपड़ा, मंत्री पीयूष चौपड़ा, सुरेश सेठिया, रवि चौपड़ा, विनोद भंसाली, रोशन नाहर, विपिन बांठीया, प्रदीप चौपड़ा, जितेंद्र छाजेड, नैतिक मंडोत आदि मौजूद रहे।