
बांगड़ संग्रहालय में प्रदर्शनी में बताई राज्य सरकार की उपलब्धियां
पाली. राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बांगड़ संग्रहालय में तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन कर जिले के प्रभारी सचिव डॉ. प्रीतम बी. यशवंत ने कहा कि सरकार ने लोक कल्याणकारी फैसले लेकर वंचित जरूरतमंद व्यक्तियों के कल्याण के लिए कार्य किए है।
उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए विकास कार्यों के चित्रों व पोस्टरों को देखकर विभागीय अधिकारियों से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। जवाई प्रोजेक्ट,
महिला समूह की ओर से लगाई स्टॉलों पर रखे उत्पादों, उनकी ब्रिक्री और आमदनी के बारे में पूछा। प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, रुडिप, जल संसाधन, महिला अधिकारिता, समेकित बाल विकास योजनाएं, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पशुपालन, कृषि विभाग की ओर से पोस्टर व चित्र लगाए गए थे। जिला कलक्टर दिनेशचन्द जैन ने जिले में हुए कार्यों के बारे में बताया।
पुस्तिका का किया विमोचन
इस मौके जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। इससे पूर्व उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर ने प्रभारी सचिव का स्वागत किया। प्रदर्शनी 22 दिसम्बर तक आमजन के अवलोकन के लिए बांगड म्यूजियम में रहेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी, प्रशिक्षु आइएएस देशलदान, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग सोहनराम, अधीक्षण अभियंता जलदाय दिनेशचन्द पुरोहित, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. चक्रधारी गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी जगदीशचंद राठौड़, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रज्जाक अली आदि मौजूद रहे।
Published on:
20 Dec 2019 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
